बस्ती । आज बस्ती में पी बी क्रिकेटर्स द्वारा बस्ती व गोरखपुर के बीच मैत्री मैच का आयोजन श्री कृष्ण चंद्र पांडेय इंटर कालेज के मैदान में सम्पन्न हुआ जिसमें गोरखपुर की टीम विजयी रही
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वांचल बैंक के उप महाप्रबंधक श्री एस एन सिंह , चीफ मैनेजर एवं बस्ती बालीबाल संघ के सचिव श्री बंश गोपाल प्रसाद मिश्र जी हैण्डबाल एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख समाजसेवी श्री राना दिनेश प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया
मैच के आयोजन की जिम्मेदारी शाखा प्रबंधक पूर्वांचल बैंक मझौवामीर बस्ती के श्री राजेश श्रीवास्तव ने संभाला
इस मौके पर मनोज सिंह, प्रादेशिक क्रिकेट कोच संजय यादव , के एन पांडेय जी
प्रतीक सिंह रवि रोशन सतेंद्र श्रीवास्तव आदि लोग भी उपस्थित रहे
। गोरखपुर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। प्रकाश मनी के 53,भोला के 16,फरहान के28 और कर्मवीर के 22 रनों की बदौलत गोरखपुर ने 20 ओवर में 181का स्कोर बनाया। बस्ती की तरफ से अनुतोष देव ने 3,नीरज ने 2,अंचल ने 1 विकेट लिया। जवाब में बस्ती ने संदीप पुरवार 30,अभ्यदीप के 20,संदीप यादव 18,नीरज कन्नौजिया के 15 रनों के सहयोग से 20ओवर में 9विकेट पर 141 रन ही बना सकी। गोरखपुर की ओर से भोला,अनुराग,फरहान ने2-2 और प्रवीण ,प्रकाश ने 1-1 विकेट बन प्राप्त किया। गोरखपुर की टीम 39रन से विजई हुई।