गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक महिला ने बीजेपी के नगर मंत्री बीएल गौतम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके साथ छेड़खानी की है। महिलाए ने बताया की मंत्री ने उसके साथ उनकी सोसायटी की लिफ्ट के बाहर उनके साथ शारीरिक छेड़खानी की है । जिसको लेकर महिला ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। महिला ने बताया की बीजेपी के नेता उनके साथ कई बार छेड़खानी कर चुका है।
सोसाइटी में सीसीटीवी लगे होने की वजह से उन्होंने उनके साथ लिफ्ट के पास शारीरिक छेड़खानी की। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि नेता को पता है कि उनका पति बाहर नौकरी करता है तो वह उनका कुछ नहीं कर सकती। साथ ही महिला ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा नेता ने कई बार अपने रसूख का दम भी दिखाया और कहा कि पुलिस मेरा कुछ नहीं कर सकती। महिला ने बताया कि उसने भाजपा नेता बीएल गौतम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। शिकायत के आधार पर आरोपी से पूछताछ की जाएगी और अगर दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।