बस्ती । सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण शनिवार को प्रेस क्लब में सम्पन्न हुआ। जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव द्वारा घोषित पदाधिकारियों को प्रदेश प्रवक्ता अशोक श्रीवास्तव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया।
मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता पुष्कर मिश्र ने कहा कि चित्रांश क्लब सेवा, समर्पण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है। शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में लोगों को जागरूक करने में क्लब को और प्रभावी भूमिका निभाना चाहिये।
क्लब संरक्षक राजेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि सेवा का क्षेत्र व्यापक है, हमारा ध्येय पवित्र होना चाहिये।
शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव, अमृत पाल सिंह सनम व
इसी क्रम में क्लब की ओर से माता-पिता सेवा सम्मान रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, बेस्ट क्लब सम्मान रत्नाकर श्रीवास्तव आदर्श, बेस्ट कार्यकर्ता सम्मान मोहम्मद इस्माइल को दिया गया।
शपथ ग्रहण समारोह को संस्थापक राजेश चित्रगुप्त, अनूप खरे, अंकुर वर्मा, सन्तोष सिंह, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, डा. वीरेन्द्र त्रिपाठी, पं. सरोज कुमार मिश्र, परमेश्वर शुक्ल पप्पू, संध्या दीक्षित, दिनेश श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, सिद्धार्थ सोनू, आदि ने सम्बोधित किया। कहा कि पद एक व्यवस्था है, सेवा भाव ही मुख्य होना चाहिये।
कार्यक्रम में रोटेरियन आशीष कुमार श्रीवास्तव, देवेन्द्र श्रीवास्तव, रेखा चित्रगुप्त, प्रतिमा श्रीवास्तव, मंजीत कौर, प्रभुजोत सिंह सचदेवा, संजय श्रीवास्तव, मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ दुर्गेश, उमेश, सुमन पाण्डेय, गीता पाण्डेय, हिना खातून, उमेश, अनिल पाण्डेय, अमर सोनी, रमेश गुप्ता के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।