बस्ती ।धर्म छुपाकर प्यार और शादी व उत्पीड़न के मामले में कोतवाली पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी ।पुलिस की माने तो प्यार में धोखा व उत्पीड़न धर्म छुपाना व मारपीट को लेकर मीरा मौर्या पुत्री रमेश ग्राम बोकनारे थाना लालगंज ने पुलिस को तहरीर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पीड़िता के पति सोनू उर्फ असलम व उनके भाई , भाई जान, मोहम्मद इस्माइल ,रज्ज़ाक मोहल्ला कसाईबाड़ा थाना कोतवाली पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया ।पीड़िता की माने तो सोनू ने अपना धर्म छुपा कर पहले उससे प्यार किया प्यार के बाद शादी किया कुछ दिनों तक किराए के मकान में रहने के बाद घर ले जाकर रखने की बात की ।घर जाने सोनू का असली नाम असलम है औरव ह मुसलमान पता चला। पीड़िता के विरोध करने पर उसके भाइयों ने उसे डराने धमकाने के साथ मारपीट किया।