महोबा। जानवर और इंसान के प्यार की शायद ही ऐसी मिसाल आपने देखी होगी जिसे एक किन्नर ने पेश की है । बुन्देलखंड के महोबा जिले में एक किन्नर ने अपने पप्पी (कुत्ते) का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से कर यह साबित कर दिया कि जिससे हम प्यार करते हैं उसे कैसे अपनाते हैं चाहे वह जानवर ही क्यो न हो । किन्नर मंजू ने अपने पप्पी (कुत्ते) के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित किया है । मंजू ने अपने सभी रिश्तेदारों को बुलाकर अपने घर पर चार सौ लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था की।
इस कार्यक्रम में उसके रिश्तेदार कुत्ते के लिए पालना सहित कई अलग-अलग तोहफे लेकर आए और बड़ी ही धूमधाम से चांगलिया (सिर पर पालना रखकर) निकाली, जिसमे सैकड़ों लोग शामिल हुए और सभी ने अपनी खुशी का इजहार किया। औरतों ने गाने गाकर पप्पी की नोटों से निछावर की और खुशी के गीत गाये। दरअसल मंजू ने एक वर्ष पहले एक कुत्ते के बच्चे को उसकी माँ का एक्सीडेंट में मौत हो जाने के बाद पाला था।
इसके बाद धीरे-धीरे कुत्ते से इतना लगाव हो गया कि उसे अपने घर का सदस्य मानने लगी। फिर क्या था अब बारी थी जन्मदिन की तो मंजू ने अपने सभी रिश्तेदारों को और मोहल्ले वासियों को निमंत्रण देकर भव्य आयोजन किया। मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने बताया कि हमारे कांशीराम कॉलोनी में रहने वाले मंजू ने एक कुत्ते का चौक का आयोजन किया है, जिसमे तीन-चार सौ लोगों के खाने-पीने का भव्य आयोजन किया गया ।
मंजू के रिश्तेदार ने बताया कि उसकी भाभी ने एक पिल्ली पाली थी आज हमारी भाभी ने उसका चौक किया है। हम बधाई लेकर आये हैं । हमें बहुत ही खुशी हो रही है सभी लोगों को जानवरों से इसी तरह का प्यार करना चाहिए। घर मे जानवर रखना बहुत ही अच्छा होता है । आज के समय मे कोई अपने बच्चे का ऐसा प्रोग्राम नहीं करता है जैसा हमारी भाभी ने किया है ।