बस्ती । केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार किसान हितों के लिये समर्पित है। किसान सम्मान निधि जहां गरीब किसानों का सहारा बन चुका है वहीं किसानों की आय दो गुनी करने के लिये जमीनी स्तर पर प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं। यह विचार केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार लिमिटेड अध्यक्ष एवं भाजपा नेता दिवाकर मिश्र ने व्यक्त किया। वे गुरूवार को लोहिया मार्केट स्थित शिविर कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
दिवाकर मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पहली बार धान का रेकार्ड खरीद किया गया जिससे किसानों को उचित मूल्य प्राप्त हुआ। वे विचौलियों, साहूकारों के चंगुल से मुक्त हुये। पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुये दिवाकर मिश्र ने बताया कि केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार लिमिटेड ने 25 हजार क्विंटल धान की खरीद किया। सहकारिता पर केन्द्रित राशन की 7 दूकानों के संचालन के साथ ही गेहूं खरीद के लिये व्यापक तैयारी की जा रही है।
बताया कि किसानों को उचित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराने का कार्य भी किया जा रहा है। भविष्य में संस्था की ओर से किसानों को लाभ मिल सके इस दिशा में शीघ्र ही प्रभावी कदम उठाये जायेंगे। कहा कि जो सहकारिता पर आधारित संस्थायें दम तोड़ रही थी, भाजपा की सरकार में उन्हें ताकत मिली है और जिस प्रकार से प्रगति दिख रही है, आने वाले दिनों में किसानों को केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार लिमिटेड की ओर से जरूरत के अनुसार सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी।
भाजपा नेता दिवाकर मिश्र ने कहा कि भाजपा की सरकार में किसानों का हित सुरक्षित है और उनकी आय दो गुनी हो इस दिशा में संस्था निरन्तर सक्रिय है।
किसानों की आय दो गुनी करने के लिये संकल्पित है भाजपा सरकार- दिवाकर मिश्र
0
February 27, 2020
Tags