बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के बानपुर निवासी गंगाराम पुत्र स्वर्गीय रामराज ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। भेजे पत्र में गंगाराम ने कहा है कि उन्होने 2013 में अपने भाई गनेश से कृषि योग्य जमीन का बैनामा कराया और उस पर खेती करते आ रहे हैं। गांव की ही दलित महिला प्रमोता पत्नी फूलचन्द ने गत 15 नवम्बर 19 को जबरिया उनके खेत को जोतवाकर गेहूं की बुवाई करा दिया। विरोध करने पर धमकी दिया कि कहीं शिकायत किया तो दलित उत्पीड़न के फर्जी मुकदमें में फंसाकर जिन्दगी बरबाद कर दूंगी।
गंगाराम के अनुसार प्रमोता पत्नी फूलचन्द, रामचन्दर, रामसंवारे पुत्रगण रामकिशुन ने गत 19 दिसम्बर 19 को उसे और उसकी पत्नी परागरानी को बुरी तरह से मारा पीटा और उसके जमीन पर जबरिया झोपड़ी रख लिया। उसने लालगंज थाने पर भी सूचना दिया, तहसील दिवस, थाने के समाधान दिवस में न्याय की गुहार लगाया, मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत किया किन्तु उसे अब तक न्याय नहीं मिल सका है। गंगाराम ने दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई, अपने जमीन से कब्जा हटवाने और परिवार के सुरक्षा की गुहार लगाया है। उसने आशंका व्यक्त किया है कि उसे व उसके परिवार को दलित उत्पीडन के फर्जी मामलों में फंसाया जा सकता है।