बस्ती । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने स्थानीय पावर हाउस एंव वर्कशाप गिदही का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अवर अभियन्ता/सहायक अभियन्ता की अनुपस्थिति पर नाराजगी जतायी और वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।
उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता को कार्यशाला खण्ड की बाउन्ड्री वाल को अविलम्ब ठीक कराने व परिसर की साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। उन्होेनंे उच्च श्रेणी के ट्रांसफार्मरों की रिपेयरिंग व वायन्डिग की उच्च गुणवत्ता के साथ किये जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने वर्कशाप में ट्रांसफार्मर आॅयल के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए आॅयल चोरी आदि की घटनाओं को तत्काल रोकने तथा अधिशाषी अभियन्ता को ट्रांसफार्मर आॅयल की पूरी सुरक्षा बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने वर्कशाप में रिपेयरिंग कार्य में लगी कार्यदायी संस्था, मैटेरियल की उपलब्धता, जले हुए ट्रासंफार्मरों का शीघ्र प्रतिस्थापन, वर्कशाॅप में उपलब्ध स्क्रैप की विस्तृत समीक्षा किया।
जिलाधिकारी ने ओचक निरीक्षण किया
0
February 23, 2020
Tags