बस्ती । शनिवार का दिन बस्ती स्टेडियम में आये खिलाड़ियों के लिये उत्साहवर्धक रहा। अपने-अपने लक्ष्य के लिये ठंड में पसीना बहाने के बाद जब उन्हें रोटरी की पहल पर फल, चना मिला तो उनके चेहरों पर मुस्कान देखने लायक थी। खिलाड़ियों ने रोटरी क्लब के इस पहल की सराहना करते हुये कहा कि प्रायः वे थक जाते थे, इससे नवीन ऊर्जा मिलेगी।
रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव के साथ रोटरी सदस्यों, राना दिनेश प्रताप सिंह आदि ने खिलाड़ियों में फल और चना वितरित किया। आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि ‘फिट इण्डिया, खेलों इण्डिया की तरह ‘जब स्वस्थ रहेगा इण्डिया तभी तो आगे बढेगा इण्डिया’ के ध्येय वाक्य को लेकर जन सहयोग से इस अभियान की निरन्तर बनाये रखना बड़ी जिम्मेदारी है।
क्षेत्रीय क्रीड़ांगन अधिकारी संजय शर्मा ने पहल का स्वागत करते हुये कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगो का जुड़ाव बढ़ेगा तथा खिलाड़ियों को पुष्ट आहार मिलने से लाभ मिलेगा। रोटरी सचिव इ. देवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी की ओर से क्रीडा अधिकारी को संसाधन उपलब्ध करा दिया जायेगा जिससे खिलाड़ियों को मौसमी फल आदि प्राप्त होते रहें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राटेेरियन आनन्द गोयल, रामविनय पाण्डेय, मयंक श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, आशीष कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह , पुनीत पाण्डेय, इ. अरुण कुमार, विवेक वर्मा, अनिल सिंह, डॉ मनोज सिंह, शैलेश श्रीवास्तव, बिमलेश धु्रव, ओमप्रकाश सिंह, अनुपम शुक्ल, प्रमोद कुमार शुक्ला आदि शामिल रहे।
जब स्वस्थ रहेगा इण्डिया तो आगे बढेगा देश- आशीष
0
February 09, 2020
Tags