बस्ती । इण्डियन पब्लिक स्कूल में गुरूवार को अत्याधुनिक लैब का उद्घाटन करते हुये प्रबंधक कैलाशनाथ दूबे ने कहा कि अब विद्यालय में छात्रों को विश्वस्तरीय रोबो तकनीक से शिक्षा हासिल हो सकेगी।
कहा कि छात्रों को पारम्परिक शिक्षा के साथ ही अत्याधुनिक कम्प्यूटर, रोबोटिक्स, भौतिकी, इन्टरनेट ऑफ थिक्स, आटोमेशन, एयरो स्पेस प्रौद्योगिकी, ड्रोन, मानव सदृश रोबोट, मैनुअल रोबोट आदि के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। इससे छात्र भारत ही नहीं विश्व स्तर का तकनीकी ज्ञान अर्जित कर देश के विकास में योगदान कर सकेंगे। विद्यालय को तकनीकी स्तर पर समृद्ध करने के लिये निरन्तर पहल किया जा रहा है। अब छात्र स्मार्ट क्लास से एक नये अनुभव का लाभ उठा सकेंगे।
प्रधानाचार्य आर.के. उसमानी ने बताया कि युमागा टेक्नोलाजी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जो अत्याधुनिक तकनीक उपलब्ध कराया गया है उसका लाभ अब लैब में छात्र उठा सकेंगे।
इस अवसर पर रत्नेश मिश्र, विनोद उपाध्याय, प्रेम श्रीवास्तव, हेमन्त त्रिपाठी, संजय सिंह, बैशाली सिंह, अलका श्रीवास्तव, वीरेन्द्र सिंह आदि ने छात्रों को आधुनिक लैब से परिचित कराया। विद्यालय के आदित्य पाण्डेय, रिया चौरसिया, अर्पिता पाण्डेय, श्रेया सिंह, जोया, साजिद, अंश, चमन, अनुराग, देव, सुमित, शुचि, वंशिका के साथ ही अनेक छात्रों ने जब अत्याधुनिक लैब देखा तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी। रोबोट को लेकर छात्रों में विशेष उत्सुकता थी।
इण्डियन पब्लिक स्कूल में अत्याधुनिक लैब का उद्घाटन
0
February 27, 2020
Tags