यह ऐप भी महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है। यह ऐप दिल्ली पुलिस के द्वारा संचालित होता है और अगर दिल्ली स्थित किसी भी महिला को सुरक्षा की जरूरत महसूस होती है तो इस ऐप की सहायता से दिल्ली पुलिस से सुरक्षा मांग सकती है
तकनीकी । हमारे देश के प्रमुख मुद्दों की बात करें तो महिला सुरक्षा हमेशा से इसमें अहम मुद्दा रहा है। हर साल बजट में महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित बड़ी मात्रा में बजट पास किया जाता है, मगर अफसोस यह है कि महिला सुरक्षा को लेकर हम अभी भी आश्वस्त नहीं हो सकते हैं।
दिल्ली में हुए निर्भया केस के बाद सुरक्षा के तमाम ऐप्स लांच किये गए हैं, जिससे महिला सुरक्षा मजबूत बनाने में सहायता मिल सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही ऐप्स के बारे में जानकारी देंगे, जो महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं, ताकि वह जब भी जरूरत महसूस करें, अपने करीबी लोगों को मदद के लिए बुला सकें।
बी सेफ (bSafe)
इनमें से एक ऐप है बी सेफ (bSafe)। यह एक ऐसा ऐप है, जिसमें अपने करीब के लोगों के नंबर सेव कर लिए जाते हैं। जरूरत पड़ने पर आपके एक टच से इन नंबरों पर सुरक्षा-संबंधी मैसेज जाने लगते हैं और कॉल भी जाने लगती है। वहीं इस ऐप में एक रिस्क मोड का ऑप्शन दिया रहता है जिसको ऑन कर देने पर यह जीपीएस के माध्यम से आपकी लोकेशन आपके परिवार वालों तक सेंड करता रहता है। इस ऐप को प्ले स्टोर से 5 मिलियन लोगों ने डाऊनलोड किया है।
हिम्मत प्लस ऐप (Himmat Plus App)
यह ऐप भी महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है। यह ऐप दिल्ली पुलिस के द्वारा संचालित होता है और अगर दिल्ली स्थित किसी भी महिला को सुरक्षा की जरूरत महसूस होती है तो इस ऐप की सहायता से दिल्ली पुलिस से सुरक्षा मांग सकती है। इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपको दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा और वहां से आपको एक ओटीपी नंबर मिलेगा।इसके बाद आपका नंबर दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर रजिस्टर हो जायेगा। आप जब भी आप इस ऐप का इस्तेमाल करेंगे तो आप की ऑडियो -वीडियो रिकॉर्डिंग पुलिस कंट्रोल रूम में भेजना शुरु कर देगा। प्ले स्टोर से इस ऐप को 50 हजार महिलाओं ने डाउनलोड किया है।
स्मार्ट ऐप (Smart App)
यह ऐप भी महिला सुरक्षा के लिए बहुत कारगर है। इस ऐप के द्वारा मुसीबत में फंसी कोई भी महिला अपने इमरजेंसी कांटेक्ट में सेव नम्बर्स पर इमरजेंसी अलर्ट भेज सकती है। ऐप को प्ले स्टोर से 50 हजार से ज्यादा लोगों ने डाऊनलोड किया है।
स्क्रीम बटन (Scream Button)
स्क्रीम बटन एक तरह का बेहतरीन ऐप है। इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि जब भी कोई महिला मुसीबत में फंसी हो, तो इसके एक बटन के इस्तेमाल से तेज चीखने की आवाज निकलती है और यह आवाज दूर तक लोगों को सुनाई देती है। ऐसे में आसपास मौजूद लोग आसानी से समझ पाते हैं कि आप किसी मुसीबत में हैं। ऐप को प्ले स्टोर से एक मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है।
वुमन सेफ्टी (Women Safety App)
एक बेहतरीन ऐप है यह। इस ऐप में 'शेक ऐंड अलर्ट' का फीचर लगाया गया है। जैसे ही आप इस ऐप को ऑन करते हैं और अपने फोन को झटका देते हैं तो यह इमरजेंसी कांटेक्ट में सेव सारे नंबरों पर अलर्ट भेजने लग जाता है। वहीं इसकी एक और खासियत यह है कि इस फोन के झटकों की तीव्रता को कंट्रोल करने का ऑप्शन भी देता है। इससे यह आसानी होगी कि आप इमरजेंसी के लिए एक मानक तय कर सकते हैं और जब आप उसी मानक पर फोन को झटका देंगे तो फोन से अलर्ट जाने लगेगा। प्ले स्टोर से इसे एक मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है।
चिल्ला (Chilla)
यह ऐप भी अपने आप में बेहतरीन ऐप है। जब आप इस ऐप को अपने फोन में ऑन करते हैं और आप जोर से चिल्लाते हैं तो यह ऐप अपने आप आपके इमरजेंसी कांटेक्ट में सेव नंबर पर अलर्ट और संदेश भेजना शुरू कर देता है। वहीं अगर आप अपने फोन के पावर बटन को 5 बार दबाते हैं तब भी यह ऐप आपके इमरजेंसी कांटेक्ट नम्बर्स पर मैसेज और अलर्ट भेजने लगता है। इस ऐप को 10 हजार लोगों ने डाऊनलोड किया है।
उम्मीद है इन ऐप्स की मदद से आप अपनी सुरक्षा को आसान बना पाएंगे।
- मिथिलेश कुमार सिंह