बस्ती । उ.प्र. पंचायती राज सफाई कर्मचारी ग्राम पंचायत सेवक संघ के आवाहन पर मंगलवार को जनपद के सफाई कर्मियों ने जिलाध्यक्ष महेन्द्र चौहान के नेतृत्व में 11 सूत्रीय मांगो को लेकर विकास भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपा गया।
धरने को सम्बोधित करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय ने कहा कि शासनादेश के विरूद्ध सफाई कर्मियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। निदेशक के आदेश के बावजूद सफाई कर्मियों से गौशालाओं में डियूटी लगाई गई है, कदम-कदम पर उनसे धन उगाही जारी है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। महामंत्री शिवशंकर कुमार ने कहा कि उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है। यदि समस्याओं का हल न निकला तो महासंघ निर्णायक आन्दोलन को बाध्य होगा।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय ने कहा कि 11 सूत्रीय मांगों में सफाई कर्मियों द्वारा जो मुद्दा उठाया गया है उसके निराकरण के लिये परिषद उनके साथ है। धरने को मुख्य रूप से सिंचाई संघ के प्रान्तीय संरक्षक राम स्वारथ चौधरी, जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, राम सहाय यादव, सोमईराम आजाद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा, बाबूराम सिंह, विपिन राय, राम कृपाल, राम प्रकाश चौधरी, जयराम यादव, रामफेर मौर्य, मो. सलीम, दिनेश कुमार, तुलसीराम, मंजू देबी, रेखा, महेश चौधरी आदि ने सम्बोधित करते हुये सफाई कर्मियों की समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। संघ जिलाध्यक्ष महेन्द्र चौहान ने कहा कि सफाई कर्मियों को उनका हक दिलाने के लिये चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन जारी रहेगा।
विकास भवन पर आयोजित धरने में मुख्य रूप से जय प्रकाश यादव, सिद्धार्थ कुमार, गोमती प्रसाद, मिश्रीलाल, गौरीशंकर, ओम प्रकायश, राम सोहरत यादव, कुसुम देवी, सुभाष चौधरी, प्रमोद कुमार, लालजी, विश्वनाथ चौधरी, जितेन्द्र पाठक, राम औतार, शिवा कुमार, दुर्गावती, रामसोहरत यादव, नन्द कुमार, आनन्द राव, सूर्य प्रकाश यादव, हैदरअली, गौतम कुमार, प्रीतम सिंह, सालिकराम मौर्या, संजय शर्मा, सरोज कुमारी, रामललित, रामचन्द्र यादव, विजय लक्ष्मी, सन्तोष कुमार, बिन्दू देवी, मायावती, उर्मिला देवी के साथ ही अनेक बड़ी संख्या में सफाईकर्मी शामिल रहे।
हक के लिये गरजे सफाईकर्मी, धरना देकर सौंपा ज्ञापन
0
February 25, 2020
Tags