बस्ती । ग्रामीण चौकीदार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष गुरूदास के नेतृत्व में ग्राम प्रहरी चौकीदारों ने सोमवार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित 4 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा।
ज्ञापन में ग्राम प्रहरी चौकीदारों को राज्य कर्मचारी का दर्जा देते हुये मानदेय 18 हजार रूपये प्रति माह किये जाने, 5 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले ग्राम प्रहरी चौकीदारों को नई साईकिल, मरम्मत के लिये दो सौ रूपया प्रतिमाह दिये जाने, वर्दी, टोपी, बिल्ला, टार्च, मोबाइल, टार्च सेल हेतु 100 रूपया प्रति माह दिये जाने, चौकीदारों को 5 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा दिये जाने आदि की मांग शामिल है।
प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष भागीरथी गौतम, कृष्ण मोहन दूबे, मोहित राम, रामधन, विवेकधर द्विवेदी, शिव कुमार, रामनरायन, शव्वर यादव, राजेन्द्र यादव, बलराम यादव, सन्तराम, विजयनल, राम बचन यादव, नरसिंह नरायन, सोनू सिंह, नगेन्द्र, रोहित कुमार, रामनरायन शुक्ल, मुन्ना राम, दुर्गा प्रसाद, रामदीन, तुलसीराम, प्रमोद कुमार, दिनेश कुमार, उदयराज, सतीश सिंह, प्रेमशंकर, रामशंकर के साथ ही अनेक चौकीदार शामिल रहे।
ग्रामीण चौकीदारों ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
0
February 11, 2020
Tags