बस्ती । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन रुधौली ब्लाक के तिगोड़िया गांव के निवासियों को भारत सरकार द्वारा ओडीएफ प्लस योजना में गाॅव को चयनित किए जाने पर बधाई दिया है। तहसील दिवस के बाद ग्राम सभा में आयोजित चैपाल में उन्होंने कहा कि इस गांव सभा को भारत सरकार से 10 से 20 लाख रूपये प्राप्त होंगे, जिससे गांव में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य कराया जायेंगा। उन्होंने कहा कि इससे गांव में साफ- सफाई होगी, लोगों को बेहतर जीवन स्तर प्राप्त होगा। इस कार्य में लोगों को सक्रिय सहयोग करना होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि गांव सभा में सभी परिवारों को शौचालय उपलब्ध करा दिया गया है। सभी लोग इसका प्रयोग करें यदि एक भी व्यक्ति या परिवार का कोई सदस्य खुले में शौच करता है तो वह बीमारी से बच नहीं सकेगा। तिगोड़िया ग्राम सभा में 250 परिवारों को शौचालय दिया गया।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रोग्रेसिव ग्राम के रूप में चयनित इस गांव में नाली निर्माण कराया जाएगा। द्रव एवं ठोस कूड़ा-कचरा का स्थाई प्रबंध किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने लोगों को बीमारियों से बचने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि फरवरी-मार्च में प्रत्येक रविवार को रुधौली पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित किया जा रहा है, कोई भी व्यक्ति वहां जाकर अपना निशुल्क जांच एवं इलाज करा सकता है। इसके अलावा गर्भवती माताएं मातृ वंदना योजना के तहत पाॅच हजार रूपये प्राप्त कर सकती है तथा गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना के तहत अपना निःशुल्क इलाज करा सकता है।
गांव में विकास कार्यों के सत्यापन में जिलाधिकारी ने पाया कि मनरेगा के तहत 8 कार्य कराए गए हैं, परंतु उसमें व्यक्तिगत लाभार्थी का कोई कार्य नहीं है। नव वर्ष नव उत्कर्ष के अंतर्गत जनवरी माह में प्राइमरी स्कूल के कमरों में टाइल्स तथा बरामदे में इंटरलॉकिंग का कार्य कराया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों के लिए भारत सरकार द्वारा यूनिक पहचान पत्र जारी किया जा रहा है। कोई भी दिव्यांग व्यक्ति जन सुविधा केंद्र से अपना विवरण ऑनलाइन अपलोड कर सकता है। विवरण सही पाए जाने पर उसका पहचान पत्र उसके घर पर प्राप्त हो जाएगा, जो देश के सभी क्षेत्रों में मान्य होगा।
उन्होंने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि वृद्धावस्था, विधवा तथा दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों के फार्म भरवा कर सत्यापन रिपोर्ट लगाते हुए ब्लॉक को भिजवाए।
जिलाधिकारी ने चैपाल के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना। जिला विकास अधिकारी/बीडीओ रुधौली अजीत कुमार श्रीवास्तव ने चैपाल का संचालन किया। विकास कार्यो का सत्यापन कराया। उन्होंने बताया कि गांव में महिला स्वयं सहायता समूह संचालित हैं और इनके द्वारा उत्पादित सामान रुधौली बाजार में बिक्री हेतु जाता है।
उप जिलाधिकारी नीरज पटेल ने राजस्व कार्यो का सत्यापन किया। गांव के लोगों के खतौनी की जांच किया। इस अवसर पर आपूर्ति अधिकारी रमन मिश्र, पंचायत राज विभाग से विष्णुदेव तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव, तहसीलदार विनोद कुमार, कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी एवं विभागीय अधिकारीगण, ग्राम प्रधान कमरुल निशा, जेई अखिलेश यादव तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।