बस्ती।गोरखपुर प्रभारी SIT CO कैंट सुमित शुक्ला और उनके टीम के प्रभारी बेलीपार और SI इत्यानंद को सफलता।
15 वर्षो से ओवर लोड वाहनों को RTO के अधिकारियों/कर्मचारियों से मिल कर अवैध तरीके से पास कराने का मामला।
करोड़ों के सरकारी राजस्व का कर चुके है नुकसान।
CO कैंट के नेतृत्व में SIT टीम ने प्रभारी ARTO प्रवर्तन, RTO के सिपाही,एक प्राइवेट चालक को किया गिरफ्तार।
संदीप चौधरी प्रभारी ARTO संतकबीरनगर, शैलेन्द्र कुमार तिवारी प्रभारी ARTO बस्ती गिरफ्तार।
पूर्व में इस मामले में STF ने सरगना धर्मपाल सिंह, मनीष सिंह सहित 6 गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
इनका जाल पूर्वांचल के गोरखपुर, बस्ती,बलिया, गाजीपुर सहित एक दर्जन जनपदों में था।
एक ओवर लोड ट्रक को पास पास कराने के लिए ट्रक मालिक से 2500 से 4500 रुपये लेते थे सरगना और अधिकारियों को उनका हिस्सा भेजते थे।
एसआईटी की बड़ी कार्रवाई कई गिरफ्तार
0
February 18, 2020
Tags