बस्ती।कप्तानगंज।(अरुण कुमार) रामधनी सिंह नोहरा देवी महाविद्यालय कप्तानगंज में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। साथ में बीए थर्ड ईयर के बच्चों का विदाई समारोह भी किया गया, जिसमें बच्चों को गिफ्ट भी B.A लास्ट ईयर के बच्चों को उपलब्ध करवाया,
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री वीरेंद्र प्रताप जी ने दीप जलाकर किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की।
कॉलेज के प्राचार्य जी ने कहा कि छात्रो की सोच ऊंची होनी चाहिए ,वे क्या बनना चाहते है वह स्वंय को परख कर बगैर किसी के दवाव में मंजिल को छू लेने का प्रयास होनी चाहिये।
उन्होंने कहा की अपने बच्चे के भविष्य को लेकर अभिभावको को उनके कदम से कदम मिला कर चलना चाहिए।और उन्हें बिना दबाव का मार्ग दर्शन करना अभिभावकों का अपना पहला धर्म मानना चाहिये।
इस कार्यक्रम के मैं प्रोफेसर अंजनी कुमार, प्रोफेसर प्रदीप सिंह, प्रोफेसर अनिल वर्मा, ऑफिस कार्यवाहक दिलीप कुमार यादव, समर जीत सिंह कॉलेज के सभी कार्यों में अपना एक विशेष योगदान देते रहे हैं उनको भी प्राचार्य जी ने धन्यवाद दिया और परमात्मा जी , भी का कॉलेज कार्यों में विशेष योगदान दिया और इस कार्यक्रम में काफी लोग बाहर से भी आए,
तथा छात्र एवं छात्रों ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया इसमें नाटक के जरिए बच्चों ने बताएं की हर चीज बल से नहीं बल्कि दिमाग से भी कुछ चीजें करनी चाहिए तभी हम सफलता हासिल कर सकते हैं, कार्यक्रम संचालक -संध्या दुबे, प्राची दुबे,जितेंद्र |
तथा अन्य बच्चों ने अपना विशेष योगदान दिया-विनायक चौधरी, विशाल सिंह, राजकरन सिंह, दिव्या, मानसी सिंह, नेहा मिश्रा, अरुण कुमार, दिलीप यादव, वर्तिका, संध्या और अन्य बच्चों ने अपना विशेष योगदान दिया|