बस्ती । हिन्दी आलोचना सम्राट आचार्य रामचन्द्र शुक्ल की उपेक्षित प्रतिमा के दिन सोशल क्लब की पहल पर संवरने वाले हैं। सोमवार को क्लब संयोजक अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पदाधिकारियों और सदस्यों ने जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को ज्ञापन देकर बड़े बन के निकट खेत में पड़ी आचार्य शुक्ल की प्रतिमा को बड़े बन ओवर व्रिज के निकट पुनः स्थापित करने की मांग किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुये क्लब पदाधिकारियों से कहा कि मैं एन.एच. के अधिकारियों को बुला रहा हूं, एक घंटे बाद कोई निर्णय होगा। संयोजक अजय कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर एन.एच. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह के भीतर आचार्य शुक्ल की प्रतिमा को बड़े बन चौराहे के निकट स्थापित करा दिया जायेगा।
अजय कुमार श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को बताया कि सड़क निर्माण के दौरान पूर्व मण्डलायुक्त विनोद शंकर चौबे की पहल पर स्थापित आचार्य शुक्ल की प्रतिमा को एक बीरान खेत में छोड़ दिया गया था। सोशल क्लब पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय के संयोजन में श्रमदान कर प्रतिमा स्थल पर साफ सफाई के साथ ही उसका रंग रोगन कराया और प्रतिमा को बड़े बन चौराहे पर स्थापित करने के लिये निरन्तर मांग किया जा रहा था। अब डीएम के पहल से आचार्य शुक्ल की प्रतिमा के दिन बहुर जायेंगे।
डीएम को ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अभयदेव शुक्ल, महामंत्री अमर सोनी, दीपक गौड़, उपाध्यक्ष रमेश कुमार गुप्ता, दिनेश पाण्डेय आदि शामिल रहे।