बस्ती। राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद द्वारा वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक, कवि, साहित्यकार डा. वी.के. वर्मा को उनके साहित्यिक योगदान के लिये मीर खुसरो सम्मान से सम्मानित किया गया। डा. वर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि सम्मान से दायित्व और बढ जाते हैं।
डा. वर्मा को मीर खुसरो सम्मान से सम्मानित किये जाने पर डा. जे.पी. शुक्ल, डा. सरफराज, सत्येन्द्रनाथ मतवाला, श्याम प्रकाश शर्मा, डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ दीनबंधु उपाध्याय, डा. आलोक रंजन, प्रवीण चौधरी, डा. जुनैद, डा. सतीश चौधरी, डा. एम.पी. मिश्रा, डा. डी.के. गुप्ता, डा. एम.के. सिन्हा, डा. मदन सिंह, जगदम्बा प्रसाद भावुक, डा. त्रिभुवन प्रसाद मिश्र, भद्रसेन सिंह बंधु, सागर गोरखपुरी, वृहस्पति पाण्डेय आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
डा. वी.के. वर्मा को मीर खुसरो सम्मान
0
February 18, 2020
Tags