बस्ती । साहित्य कला और संगीत के प्रति समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती बस्ती इकाई द्वारा प्रेस क्लब सभागार में नाट्य शास्त्र के प्रणेता भरत मुनि जी की जयंती का आयोजन मुख्य अतिथि प्रशांत पाण्डेय नाट्य कलाकार एवं नगर अध्यक्षा सत्या मिश्रा जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ ध्येय गीत से हुआ।
मुख्य अतिथि एवं नगर अध्यक्ष ने भरत मुनि जी के जीवन पर विधिवत प्रकाश डाला। सरस्वती शिशु मंदिर शिवा कॉलोनी के बच्चों द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर लोगों को सन्देश दिया कि बेटी बेटा एक समान। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय ने किया। निर्णायक मण्डल में नाट्य कलाकार भक्ति नारायण श्रीवास्तव एवं बालमुकुंद शर्मा आकाश रहे। सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से लता सिंह, डॉ रमा शर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी, राहुल श्रीवास्तव, ई राजेश श्रीवास्तव, अनुपमा श्रीवास्तव, रत्नेश पाण्डेय, उर्मिला पाण्डेय, सरिता शुक्ला, प्रभाकर मिश्र एडवोकेट, सरोज सिंह, शालिनी पाण्डेय, रीता त्रिपाठी, अर्चना श्रीवास्तव, निर्मला वर्मा, निर्मला श्रीवास्तव, ओमप्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।