बस्ती । किसान समस्याओं के समाधान, बकाया गन्ना मूल्य का व्याज समेत भुगतान सहित अनेक मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा जिला महासचिव हृदयराम वर्मा के संयोजन में सघन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को कुसौरा बाजार पावर हाउस के परिसर में भाकियू के 5 विकास खण्डों के पदाधिकारियों, किसानों, मजदूरों की संयुक्त बैठक हुई जिसमें राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर आगामी 10 फरवरी को लखनऊ में गन्ना आयुक्त कार्यालय के घेराव की रणनीति पर विचार किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये जिला महासचिव हृदयराम वर्मा ने कहा कि बस्ती और वाल्टरगंज की चीनी मिलें बंद हैं, इसे सरकार शुरू कराये और गन्ना किसानों का करोड़ो रूपयों का भुगतान शीघ्र कराया जाय। आवाहन किया कि 9 फरवरी को बड़ी संख्या में किसान लखनऊ के लिये रवाना हों जिससे गन्ना मूल्य सहित अन्य समस्याओं का प्रभावी ढंग से निस्तारण हो सके। भाकियू की संयुक्त बैठक में बहादुरपुर, कुदरहा, बनकटी, दुबौलिया और कप्तानगंज के ब्लाक पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक को परमात्मा उर्फ नाटे चौधरी, फूलचन्द्र चौधरी, घनश्याम चौधरी, दीनानाथ चौधरी, फूलचन्द्र शर्मा, रामसूरत चौधरी आदि ने सम्बोधित किया। फूला देवी, दीप नरायन चौधरी, ओम प्रकाश चौधरी, अरविन्दलाल श्रीवास्तव, बुधिराम, सुदामा देवी, शीला देवी, के साथ ही क्षेत्रीय किसान, मजदूर शामिल रहे।