सहारनपुर। मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में ट्रैफिक पुलिस का एक अजीबोगरीब ट्रक चालक से सामना हो गया। दरअसल, सहारनपुर जिले में अंबाला रोड पर ट्रैफिक पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रोका लिया, जिसके बाद मामला बढ़ गया। ट्रक चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर तलवार दी। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी समय रहते पीछे हट गया और उसकी जान बच गई। हालांकि पुलिस ने आरोपी चालक को जुर्माना लेने के बाद छोड़ दिया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो 25 फरवरी का है और सहारनपुर जिले के घंटाघर-अंबाला रोड का बताया जा रहा है। 25 फरवरी को सहारनपुर के घंटाघर-अंबाला रोड पर यातायात सामान्य तरीके से चल रहा था। इसी बीच एक ट्रक चालक ने ट्रैफिक नियम की अनदेखी की, जिस पर डयूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने उक्त ट्रक चालक को रोकने का प्रयास किया।
रोके जाने पर ट्रक चालक और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के बीच तकरार हो गई और बात गाली-गलौच तक जा पहुंची। ट्रैफिक पुलिस ने जब ट्रक चालक को ट्रक से नीचे उतारने का प्रयास किया, तो ट्रक चालक ने ट्रक में अपनी सीट के बराबर में रखी हुई तलवार निकाल ली। उसने बैठे-बैठे खिड़की के रास्ते ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला करने का प्रयास किया। लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने किसी तरह अपना सिर पीछे करके अपनी जान बचाई।
यही नहीं, तलवार के साथ ही ट्रक चालक खिड़की खोलकर नीचे कूद गया। उसके तेवर देख वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी भी भाग उठे। इससे कुछ देर के लिए मौके पर भगदड़ मच गई। आसपास मौजूद लोग भी ट्रक ड्राइवर के तेवर देखकर डर गए। वहीं कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन से इस घटना की वीडियो बना ली। हालांकि बाद में पुलिस टीम ने चालक को हिरासत में लिया।
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाली धाराओं के तहत उक्त ट्रक चालक पर 12 हजार पांच सौ रुपए का जुर्माना लगाकर ट्रक को वहां से रवाना कर दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।