बस्ती । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा पाण्डेय बाजार रेलवे क्रासिंग, पालिटेक्निक चौराहा, कटरा बाईपास मूडघाट चौराहे पर व्यापक जनहित में फ्लाई ओवर निर्माण की मांग को सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी के सहायक निजी सचिव दीपक पाठक ने जितेन्द्र कुमार यादव को भेजे रजिस्टर्ड पत्र में कहा है कि तीन प्रमुख स्थानों पर फ्लाई ओवर निर्माण के लिये एन.एच.आई. को मामले की जांच और उचित कार्यवाही के लिये भेज दिया गया है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्य से जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि पाण्डेय बाजार रेलवे क्रासिंग, पालिटेक्निक चौराहा, कटरा बाईपास मूडघाट चौराहे पर फ्लाई ओवर निर्माण न होने से यातायात में संकट बना रहता है और आये दिन दुर्घटनायें होती रहती है। इन स्थानों पर फ्लाई ओवर निर्माण की मांग को लेकर वे स्थानीय नागरिकों के साथ सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक दयाराम चौधरी, संजय प्रताप जायसवाल के साथ ही रेलवे के महाप्रबंधक, डीआरएम आदि को ज्ञापन दिया जा चुका है। बताया कि यदि एक माह के एन.एच.आई. की जांच रिपोर्ट सामने न आयी तो एक प्रतिनिधि मण्डल केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी से भेंटकर उन्हें समस्याओं से अवगत कराते हुये शीघ्र फ्लाई ओवर निर्माण कराने की मांग किया जायेगा।
बस्ती में फ्लाई ओवर निर्माण के लिये एन.एच.आई. को जांच का निर्देश
0
February 23, 2020
Tags