बस्ती।अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप के साथ भारत आ रहे उनके डेलिगेशन में एक यूपी की महिला भी शामिल है। यह महिला है, रीता बरनवाल। रीता बरनवाल मूलरूप से बस्ती जनपद के गांव बहादुरपुर की बेटी हैं। रीता के पिता कृष्ण चन्द्र बरनवाल आईआईटी खड़गपुर के टॉपर थे और 1968 में पीएचडी करने के लिए अमेरिका चले गए थे। पीएचडी के बाद उन्होंने वहीं पर प्रोफेसर की नौकरी ज्वॉइन कर ली। शादी के बाद अपनी पत्नी को भी भारत से अमेरिका ले गए। उनकी तीन बेटियों में से एक रीता ने एमआईटी से पदार्थ विज्ञान एवं अभियांत्रिक में ग्रेजुएशन किया उस के बाद मिशिगन विश्वविद्यालय से रिसर्च किया। आज रीता अमेरिका के परमाणु ऊर्जा विभाग की प्रमुख हैं।
रीता अब 24-25 फरवरी की भारत यात्रा को लेकर बहुत उत्सुक हैं। वह वर्ष 2008 के बाद से भारत नहीं आईं। ऐसे में सालों बाद उनकी वतन वापसी होगी, लेकिन वह अमेरिकी अधिकारी के रूप में ही आएंगी। वहीं, उनके पैतृक गांव बहादुरपुर के लोग इस खबर से काफी खुश हैं कि, रीता भी ट्रंप के साथ भारत आ रही हैं।
गांववालों की मांग है कि, उनकी बेटी को उसके पैतृक गांव भी भेजा जाये। एक गांववाले ने बताया कि, रीता बरनवाल के पिता कृष्ण चन्द्र बरनवाल चार भाई थे। कृष्ण चन्द्र अमेरिका में ही बस गए हैं। जबकि, कुनबे के अन्य लोग बस्ती में रह रहे हैं।
रीता के बस्सी में रह रहे अन्य परिजनों ने कहा कि, हमारे लिए ये गर्व की बात है कि रीता अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ भारत दौरे पर आ रही हैं। उन्होंने जिस तरह से तरक्की की है और अमेरिका में जिस पोस्ट पर हैं, उससे देश का मान बढ़ा है