बस्ती । जनपद के छावनी थाना क्षेत्र के खत्म सराय में अवैध बालू खनन पर एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने छापा मारकर एक डंपर और एक जेसीबी मशीन को सीज कर मौके से दो मजदूरों की गिरफ्तारी भी कराई है। इस दौरान एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि खनन माफिया हनुमान सिंह व बच्चू यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । अवैध बालू खनन को लेकर शासन प्रशासन गंभीर है इसमें किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।