बस्ती। जनपद के नगर पंचायत बभनान बाजार में स्वास्थ्य विभाग से प्रतिनियुक्ति पर तैनाती पाए अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष सहित तैनात अधिकारियों कर्मचारियों पर अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए अवैध कमाई के चक्कर में वर्चस्व बनाने में लगे हुए हैं जिससे कि अध्यक्ष सहित कोई भी अधिकारी व कर्मचारी इनके मनमाने कार्यों पर सवाल न उठा सके इनके इस तरह के कार्यों से जहां सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त शासन की मंशा पर पानी फिर रहा है तो वहीं नगर पंचायत का भी विकास कार्य प्रभावित हो रहा है मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के पद से प्रतिनियुक्ति पर आए अधिशासी अधिकारी ने दिनांक 17जुलाई 2019 को नगर पंचायत का कार्यभार ग्रहण किया कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात बताया जाता है कि सबसे पहले इनके द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष पर दबाव बनाने के लिए पहले जिला अधिकारी को अपने विश्वास में लेकर वहां पर उप जिला अधिकारी की तैनाती कराई इसके पश्चात जब इससे भी बात नहीं बनी तो फिर यह कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत जाने से भी नहीं हिचके और यह नगर पंचायत के पूर्व में कराए गए कार्यों सहित अनेकों कार्यों की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री से कर बैठे इतना ही नहीं इसके बाद फिर इनका अगला निशाना नगर पंचायत में तैनात संविदा कर्मी बने कर्मियों का बकाया एरियर निकालने के नाम पर प्रति कर्मी एक - एक हजार रुपये की मांग किया गया पहले तो अल्प वेतनभोगी कर्मियों ने हिला -हवाली किया अंत में उन्हें आर्थिक तंगी ने मजबूर कर दिया और सभी ने एक - एक हजार देकर एरियर पास कराया इसके पश्चात इनके द्वारा अगला निशाना नगर पंचायत में तैनात तीन सफाईकर्मियों को बनाया गया जिन्हें की बोर्ड प्रशासन द्वारा पढ़ा लिखा होने व कर्मियों की कमी के कारण अन्य कार्य में लगाया गया था उनसे इनके द्वारा कहा गया कि सफाई कार्य करो नहीं तो सुविधा शुल्क के रूप में सभी लोग 50 - 50 हजार रुपया दो जिस पर कि कर्मियों नें जब आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए सुविधा शुल्क देने में असमर्थता जताई तो यह बात इन्हें ऐसा नागवार लगा कि यह दाेनाे सफाई कर्मियों को बिना कोई नोटिस सूचना स्पष्टीकरण व नगर पंचायत बोर्ड को संज्ञान में लिए ही सीधे नौकरी से ही बर्खास्त कर दिया जिससे कि तीनाे गरीब सफाई कर्मी दर-दर भटक कर न्याय की गुहार लगाने को मजबूर हैं
अधिशासी अभियंता बर्चस्व बनाने के चक्कर मे कर रहे है नियमोँ की अवहेलना
0
February 07, 2020
Tags