बस्ती।बनकटी विकास खण्ड के मथौली में स्थित चन्द्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला पीजी कालेज की ओर से पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन विविध कार्यक्रमों के साथ हुआ। समापन अवसर पर स्वयंसेविकाओं को सम्बोधित करते हुये सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के उप कुल सचिव महेन्द्र कुमार ने कहा कि एनएसएस छात्र छात्राओं को परिपक्व बनाता है। उनमे निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है और विषम परिथ्सितियों में भी वे राह निकाल लेते हैं।
इससे पूर्व उन्होने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। प्रबंधक डा. अनिल कुमार मौर्य ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समर्पण सिखाती है। इससे मिली प्रेरणा न केवल सामाजिक सरोकारों को दृढ़ करती है बल्कि जीवन जीने का सलीका भी आता है। इस अवसर पर राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक वंशराज मौर्य, डा. अनीता मौर्य, सरोज मौर्य, सुशीला गौतम, श्रंखला पाल, ज्योति पाल, निशा गुप्ता, डा. गुलाचंद, शैलेन्द्र कुमार राव, राजीव मौर्य, अखंड पाल सहित अनेक गणमान्य मौजूद रह।