नई दिल्ली। आज दुनियाभर में लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का जन्मदिन है, आज फेसबुक पूरे 16 साल का हो गया है, फेसबुक की शुरुआत 4 फरवरी 2004 में हुई थी, तब से लेकर अब तक फेसबुक में बहुत सारे बदलाव हुए हैं।
चलिए जानते हैं अपनों को और करीब लाने वाले फेसबुक से जुड़ी कुछ बेहद खास बातें........
फेसबुक का रंग नीला
मार्क को रेड-ग्रीन कलर ब्लाइंडनेस है...
फेसबुक का रंग नीला है क्योंकि फेसबुक चीफ मार्क जुकरबर्ग ठीक तरह से केवल नीला रंग ही देख सकते हैं। दरअसल मार्क को रेड-ग्रीन कलर ब्लाइंडनेस है इसलिए फेसबुक का रंग नीला है।
फेसबुक से पहले जुकरबर्ग ने फेसेसमास नाम से एक वेबसाइट बनाई थी, इस साइट में दो स्टूडेंट की फोटो की एक साथ तुलना की जा सकती और यह तय किया जा सकता था कि कौन ज्यादा हॉट है।
फेसबुक पर एक ऐसा शख्स भी है जिसे कभी भी ब्लॉक नहीं किया जा सकता है और वह प्रोफाइल है मार्क जुकरबर्ग की, फेसबुक पर कोई भी व्यक्ति उन्हें ब्लॉक नहीं कर सकता है।
फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया प्लैटफार्म है ...
2004 में फेसबुक का नाम 'द फेसबुक' था
फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया प्लैटफार्म है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग दोस्त बनाने, स्टेटस और फोटो अपलोड करने के लिए करते हैं लेकिन इन सबके अलावा फेसबुक कई तरह साउंड इफेक्ट और म्यूजिक ऑफर करता है।
साल 2004 में फेसबुक का नाम 'द फेसबुक' था, लेकिन अगस्त 2005 में इसका नाम फेसबुक कर दिया गया। फेसबुक में अन्य भाषाओं के साथ हिन्दी में भी काम करने की सुविधा है।
2013-2014 में फेसबुक ने भारत सहित 40 देशों के मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से समझौता किया था, जिसके तहत फेसबुक की एक नई साइट का उपयोग मोबाइल पर निःशुल्क किया जा सकता था लेकिन साल 2016 मे TRAI ने इस समझौते को रद्द कर दिया था ।
हर 15 मिनट में 4.9 करोड़ से ज्यादा फेसबुक पोस्ट की जाती हैं,
दुनिया भर में फेसबुक के करीब 250 करोड़ यूजर हैं...
हर 15 मिनट में 4.9 करोड़ से ज्यादा फेसबुक पोस्ट की जाती हैं, हर 10 मिनट में 1,00000 फ्रेंड रिक्वेस्ट, हर एक मिनट में 5,00000 लाइक और हर दिन करीब 3.5 करोड़ फोटो अपलोड किए जाते हैं।
दुनिया भर में फेसबुक के करीब 250 करोड़ यूजर हैं, इस आंकड़े के हिसाब से दुनिया में हर तीन में से एक आदमी फेसबुक पर है।
भारत की बात करें तो सबसे ज्यादा फेसबुक यूजर भारत में ही हैं, 2019 में भारत ने अमेरिका को पछाड़ा, भारत में 26 करोड़ फेसबुक यूजर है।
दुनिया के सिर्फ 4 देशों की आबादी भारत में फेसबुक यूजर ज्यादा है, भारत में 50 फीसदी से ज्यादा फेसबुक यूजर 25 साल से कम के हैं।
दुनिया के 70 से ज्यादा शहरों में फेसबुक का ऑफिस है, फेसबुक में काम करने वालों की बात करें तो इसमें करीब 45 हजार फुलटाईम कर्मचारी हैं।