गाजियाबाद.। गाजियाबाद में पुलिस ने ऐसे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जो 20 देशों के पीएचडी स्टूडेंटस से करोड़ों ठग चुके थे। वे युवक खुद को प्रोफेसर बताते और दूसरे देशों के स्टूडेंटस को उनके रिसर्च को इंटरनेशनल जर्नल में छपवाने का झांसा देते थे। कुछ शिकायतें मिलने के उपरांत मसूरी पुलिस ने आरोपियों को डासना के शक्ति नगर से धर लिया।
पुलिस के अनुसार, वे तीनों युवक एक कमरे में बैठकर ठगी का बड़ा नेटवर्क चला रहे थे। तीनों आरोपी और उनके साथियों ने खुद को प्रोफेसर बता भारत ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों के भी बहुत से स्टूडेंट्स को चूना लगाया। पुलिस ने मौके से दो लैपटॉप, 11 एटीएम, कुछ पासबुक व अन्य सामान बरामद किए हैं।
गिरोह के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। एक सिपाही ने बताया कि, सूचना मिलने पर हमारी टीम ने देर रात मौके पर जाकर छापेमारी की। वहां कमरे में पुनीत कुमार, चंद्रशेखर और परवेज नाम के तीन युवक मिले। वो तीनों डासना के ही रहने वाले हैं।
पूछताछ में ठगों ने कुबूला कि, उन्होंने यहीं से बैठकर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, नार्वे, इंग्लैंड, पाकिस्तान, जर्मनी, फ्रांस, मलेशिया समेत कई अन्य देशों के पीएचडी स्टूडेंट्स को निशाना बनाया। ये लोग उन स्टूडेंट्स को कहते कि, हम आपके रिसर्च को इंटरनेशनल जर्नल में छपवा देंगे। अपने शिकार को झांसा देने के लिए इन्होंने एक वेबसाइट भी बना रखी थी।