बस्ती।आयकर व जीएसटी के वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने जीएसटी R1 की समय सीमा बढ़ाने की मांग की, उन्होंने वित्त मंत्री को ट्वीट कर जीएसटी R1 भरने में आने वाली समस्या से अवगत कराया उन्होंने कहाँ कि सरवर धीरे चलने के लिए कारण रिटर्न्स फ़ाइल करने की समस्या बनी हुई है। पिछले 10 दिनों से व्यापारी ,वकील ,चार्टर्ड एकाउंटेंट परेशान है।सरवर धीरे चलने के कारण रिटर्न्स फाइल नहीं हो पा रहा है इन्ही सब समस्याओं को अवगत कराते हुए वित्त मंत्री को ट्वीट किया गया है।