बस्ती। देश के युवा यदि ठान ले तो,भारत को विश्व शक्ति बनने से कोई रोक नहीं सकता यह विचार विधायक अजय सिंह ने व्यक्त किया वे विवेकानंद इण्टर कालेज दुबौलिया में विश्व युवा दिवस एवं विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बोल रहे थे कहा कि आज हमें विवेकानंद जी के पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करना चाहिए। जिला प्रचारक ऋषि जी ने विवेकानंद के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
विश्व युवा दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। श्याम लाल असिस्टेंट कमिश्नर आर पी यफ ,डॉ. सत्यपाल सोनकर, सिरीश सिंह,पंकज अग्रहरि, अनिल कुमार सिंह,अश्वनी कुमार सिंह, पवन सिंह, हरिओम पाण्डेय,शशांक सिंह,डॉ. नवीन सिंह, विद्याधर वर्मा,कुलदीप सिंह को सम्मानित हुये।
प्रधानाचार्य डॉ. हरेन्द्र सिंह,पूर्व प्रधानाचार्य जगदीश सिंह,धर्मेंद्र कुमार, कुलदीप वर्मा,विपिन पाण्डेय, आनन्द सिंह, घनश्याम पाण्डेय,शिव गोविंद दुबे,आज्ञा राम यादव,राजेश कुमार राय,अनिल सिंह, अरुण कुमार,बंश बहादुर यादव आदि मौजूद रहे।
प्रबंधक कृष्णमणि मिश्र ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए सभी से स्वामी विवेकानंद के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने की अपील किया।कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार मिश्र ने किया।