बस्तीः। जीआईसी मैदान में 28 जनवरी से आयोजित हो रहे 5 दिवसीय बस्ती महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंगलवार को 5.30 बजे रामजनम जोगी के शंखनाद और विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित के उद्घाटन के बाद भव्य महोत्सव शुरू हो जायेगा। यह बातें जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पत्रकार वार्ता मे दी। उन्होने कहा विधानसभा अध्यक्ष का आगमन दिन में 4.30 बजे होगा।
वे सीधे सर्किट हाउस जायेंगे और साढ़े पांच बजे महोत्सव का उद्घाटन करने जीआईसी ग्राउण्ड पहुंचेंगे। कार्यक्रमों की जानकारी देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि पहला कार्यक्रम गणेश वंदना को होगा इसके बाद भोजपुरी नाइट का कार्यक्रम तय है जिसमे जानी मानी भोजपुरी गायिका मैथिली ठाकुर प्रदर्शन करेंगी। उन्होने बताया कि क्राउड फंडिंग के जरिये 300 से ज्यादा लोगों का सहयोग आ चुका है। यह अभी लगातार जारी है। महोत्सव की व्यवस्था की देखरेख के लिये 200 से ज्यादा सोशल वालेंटियर्स को जिम्मेदारी दी गयी है।
स्काउट और एनसीसी कैडेट्स को लेकर कुल 400 वालेंटियर पार्किंग, सुरक्षा, स्वच्छता सहित अन्य व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखेंगे। सभी को वर्कशाप में इससे जुड़ी जानकारियां दी जा चुकी हैं। जिलाधिकारी ने कहा उनका प्रयास रहेगा कि अगले वर्ष 800 वालेंटयर्स व्यवस्था की देखरेख करेंगे। कोशिश होगी कि प्रशासनिक जोन से निकलकर महोत्सव की व्यवस्था पब्लिक सेक्टर में जाये। उन्होने कहा 25 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन महोत्सव पर अपनी नजर रखेंगे। महोत्सव में पुलिस और स्वास्थ्य महकमे के भी स्टाल लगेंगे।