अभिनेता अजय देवगन द्वारा अभिनीत फिल्म सुहेलदेव सिंह एक वीर योद्धा में फिल्म का नाम सुहेलदेव सिंह राजभर एक वीर योद्धा लिखने तक अखिल भारतीय जल सत्याग्रह आन्दोलन का संघर्ष जारी रहेगा ये बाते अखिल भारतीय जल सत्याग्रह आन्दोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार राजभर ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि फिल्म में राजभर जोड़ दिये जाने से पूरे देश में राजभर के 153 उप जातियों में विभक्त करोड़ों राजभर समाज में खुशी का लहर दौड़ जायेगा और फिल्म सुपर हिट होगा एवं फिल्म बनाने वालों को अखिल भारतीय जल सत्याग्रह आन्दोलन एवं राजभर समाज बधाई और स्वागत जोरदार तरीके से करेगा ।
शैलेश कुमार राजभर ने आगे कहा कि फिल्म में राजभर जोड़ने के लिए संघर्ष कर रहे सभी राजभर संगठन के लोगों को जल सत्याग्रह आन्दोलन भूरि भूरि प्रशंसा और इस नेक काम के लिए बहुत बहुत बधाई धन्यवाद ज्ञापित करता है और आशा करता है कि इसी तरह भर विमुक्त सांकेतिक जनजाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए भी संघर्ष करेंगे शैलेश कुमार राजभर ने राजभर समाज को पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर से सावधान रहने का आहवन करते हुए कहा कि ओमप्रकाश राजभर पीसान पोतकर भण्डारी बनने का ढ़ोग नौटंकी बंद करे इनके समाज विरोधी क्रिया कलापो को राजभर समाज भलीभाँति जान समझ चुका है इनका फिल्म में राजभर जोड़ने का माँग दिखावा ढकोसला के साथ राजभर को छलने वाला है पहले ये अपने गिरेबान में झाँक कर देखे और पार्टी के नाम और जयकारा में राजभर जोड़ कर दिखाने का साहस करे ओमप्रकाश राजभर के लिए बुरा जो देखन मैं चला ओमप्रकाश राजभर से बुरा न कोय, दूसरे के बिलरिया सगुन देखावे आपन देह कुकुरे से नोचावे ,कहावत चरितार्थ है जो कि पहले ही ये कैबिनेट मंत्री रहते हुए कौशाम्बी में महाराजा सुहेलदेव पासी जयन्ती मनाकर राजभर समाज को धोखा देने के साथ ही अपने मुँह पर स्वयं कालिख पोत लिए हैं ये अपने नियत की खोटता को प्रदर्शित कर सिद्ध किये है ।
शैलेश कुमार राजभर ने आगे कहा कि ओमप्रकाश राजभर खीझ कर बौखलाहट में खिसियानी बिल्ली खम्भा निचोहे जैसी हालत में किंमकर्तव्यव्यूमूण होकर ओमप्रकाश राजभर का वक्तव्य कि मैं भगवान राम को नहीं मानता सुहेलदेव राजभर के आत्मा को झकझोरने के साथ ही आस्था विश्वास पर गहरा आघात चोट पहुँचाये हैं जबकि सुहेलदेव राजभर सनातन हिन्दुत्व की रक्षा करने के साथ ही भगवान श्री राम मंदिर अयोध्या एवं सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए चित्तौड़ा बहराईच के रणभूमि में घनघोर युद्ध में सैयद सालार मसऊद गाँजी मिया को सेना सहित मार गिराये जिसे ओमप्रकाश राजभर विनाश काले विपरीत बुद्धि होकर सुहेलदेव राजभर के कोपभाजन का शिकार होकर स्वंय का पतन करते हुए मानसिक दुर्बलता का शिकार होकर अर्धविक्षिप्त अवस्था में मानसिक संतुलन खोते हुए आँख के अन्धें नाम के नयन सुख साबित करते हुए राजभर समाज के इतिहास को काले पन्ने में लिखवाते हुए राजभर समाज के लिए कलंक बनने का कृत्य करते हुए उसी आंक्राता विदेशी लूटेरा सैयद सालार मसऊद गाँजी मिया जो भगवान श्री राम मन्दिर अयोध्या एवं सोमनाथ मंदिर को ध्वस्त करने के साथ ही सुहेलदेव राजभर की बहन अम्बे देवी का अपहरण करने वाला विदेशी आक्रांता लूटेरा हिन्दू धर्म का क्षति करने वाला सैयद सालार मसऊद गाजी मियाँ के मजार पर ओमप्रकाश राजभर ने चादर चढ़ाकर माथा टेककर सुहेलदेव राजभर एवं हिन्दू धर्म ,राजभर समाज और राष्ट्र के साथ घोर पाप अपमान और अपराध किये हैं इसके लिए हिन्दू धर्म ,राजभर समाज कभी भी ओमप्रकाश राजभर को माफ नहीं करेगा
श्री राजभर ने आगे कहा कि पहले ओमप्रकाश राजभर स्वंय सुधरे ओमप्रकाश राजभर सुधरे तो जग सुधरा ओमप्रकाश राजभर अपने जीवन काल में कभी भी कोई रचनात्मक कार्य तो किये नहीं है चले हैं फिल्म में राजभर जोड़वाने जो हास्यास्पद के साथ ही जोकरई, नौटंकीबाजी के अलावा कुछ नहीं है सुप हसे तो हसे चलनी हसे जिसमें बहत्तर छेद अगर ओमप्रकाश राजभर के अन्दर तनिक भी नियत धर्म होता तो भगवान श्री सुहेलदेव राजभर के सम्मान में भगवान श्री राम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण के लिए माननीय न्यायालय में राजभर समाज का पक्ष रखने का काम किये होते तो बहुत पहले ही हिन्दुओं के पक्ष में निर्णय आ गया होता क्योंकि अवध पर राजभर समाज का शासन रहा है और मन्दिर का जीर्णोद्धार समय समय पर राजभर राजाओं समेत सुहेलदेव राजभर के पौत्र नयेचन्द ने करवाया था इस कारण मन्दिर निर्माण में राजभर समाज का भागीदारी सुनिश्चित हो गया होता आज ओमप्रकाश राजभर के निकम्मेपन धोखेबाजी के कारण मन्दिर निर्माण में भागीदारी से राजभर समाज वंचित है इसका पूरा दोष ओमप्रकाश राजभर का है क्योंकि राजभर समाज चन्दा चुटकी देकर शारीरिक श्रम करके जनसभा रैलियों में भीड़ बनकर डण्डा झण्डा ढोकर जयकारा लगाकर इनकी नेतागिरी चमकाया और विधायक एवं मंत्री तक बनवाया और ये राजभर समाज का रचनात्मक कार्य करने के बजाय उलटे समाज के विभीषण जयचन्द मीरजाफर बनकर राजभर समाज के हितो के खिलाफ खूब जमकर इनके दिवालियापन बयानो से हिन्दुत्व और राजभर समाज काफी आहत और दु:खी हैं इनके समाज विरोधी क्रिया कलापो ब्यानो के कारण समाज को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है जो आज राजभर समाज अनुसूचित जनजाति सुविधा से भी वंचित है जब जब राजभर समाज को हिस्सेदारी आरक्षण का समय आता है तो ये अपने वाह वाही में अन्धेरे में तीर चला कर बना बनाया हुआ सारा खेल राजभर समाज के मेनहत पर पानी फेरने का काम करने के अलावा इन्हें कुछ नहीं सुझता हैं इनका हमेशा मनसा रहता है कि राजभर समाज कभी भी मजबूत न हो और न ही विकास व तरक्की करे नहीं तो हमारे साथ राजभर समाज नहीं रहेगा साधन सम्पन्न होने पर डण्डा झण्डा ढोने और जयकरा लगाने का काम नहीं करेगा जिससे हमारी राजनीति नहीं चमकायेगा इनकी हमेशा यही कुंठित मानसिकता व नियत रही है कि राजभर समाज हमेशा दबा कुचला और आरक्षण से वंचित रहे और हमारा गुलाम बनकर हमारे पीछे पीछे दौड़े और अन्धेर नगरी चौपट मंत्री की तरह एक छत्र राज करू इनके इस कुंठित मानसिकता को राजभर समाज भलीभाँति जान समझ चुका है और इनको सबक सिखाने का मन बनाकर दुत्कार रहा है जिस कारण इनकी मनोदशा बिगड़कर बौखलाहट में खिसियानी बिल्ली खम्भा निचोहे कहावत चरितार्थ करते हुए हिन्दुत्व के खिलाफ भड़कैल बड़बोलेपन में बोलते रहते हैं और इनका सुनने वाला भी कोई नहीं है इसलिए ये पगला गये हैं ओमप्रकाश राजभर के इस कुकृत्य से शर्मशार होकर राजभर समाज का शिर झुक गया है वही आमजनमास ओमप्रकाश राजभर को थू थू कर रहा है इनकी हालत धोबी का कुत्ता घर का न घाट का जैसी दशा हो गया है अगर ओमप्रकाश राजभर अपनी आदतो में सुधार लावे तो राजभर समाज का हक हिस्सा सम्मान अधिकार लेने से कोई नहीं रोक सकता है इस अवसर पर सरोजा राजभर राष्ट्रीय प्रवक्ता,ओमकार राजभर राष्ट्रीय महासचिव, रामसुमिरन राजभर जिला अध्यक्ष, रामानंद राजभर, हरिश्चन्द राजभर, रामकरन राजभर, सुखराम आदि रहे।
सुहेलदेव वीर एक योद्धा फिल्म में सुहेलदेव राजभर लिखने की माँग पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर का छलावा -शैलेश कुमार राजभर
0
January 13, 2020
Tags