बस्ती । जिला कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर पूर्व प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव के संयोजन और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अंकुर वर्मा की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय से ‘संविधान बचाओ शांति मार्च’ पार्टी कार्यालय से शास्त्री चौक तक निकाला गया। शान्ति मार्च में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों ने हिस्सा लिया। लोग हाथों में तिरंगा और तख्तियां लिये थे जिसमें ‘ संविधान का राज चलेगा, हिन्दू मुस्लिम साथ चलेगा’ ‘नो एन.आर.सी’ हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई, आपस में सब भाई-भाई’ । कुछ लोग हाथों में काली पट्टियां बांधकर नागरिकता संशोधन विधेयक वापस लिये जाने की मांग कर रहे थे।
‘संविधान बचाओ शांति मार्च’ में हजारों की संख्या में अनुशासित लोग कतारबद्ध होकर शास्त्री चौक पहुंचे जहां भारत माता की जय, राष्ट्रगान के साथे साथ ही राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा गया। संयोजक देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने शपथ पत्र पढने के साथ ही संविधान की प्रस्तावना पढकर सुनाया जिसे लोगों ने दोहराया। पूर्व प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि आम आदमी के हक के लिये यह सिलसिला जारी रहेगा और चरणबद्ध ढंग से संविधान बचाने के लिये आन्दोलन किये जायेंगे।
राष्ट्रपति को भेजे 4 सूत्रीय ज्ञापन में नागरिकता संशोधन कानून को समाप्त किये जाने, नागरिक रजिस्टर में धार्मिक आधार पर भेदभाव न किये जाने, नागरिकों के मूल अधिकारों की रक्षा करने आदि की मांग शामिल है।
मंगलवार को दिन में 9 बजे से ही कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पर पहुंचने लगे थे, दिन में 11 बजे तक समूचा कांग्रेस कार्यालय लोगों से भर चुका था। यहां से कारवां धीरे- धीरे आगे बढा। खास बात यह कि लोग पूरी तरह से मौन थे और केन्द्र सरकार से तख्तियां पर संदेश लिखकर मांग कर रहे थे नागरिकता संशोधन वापस लेने की मांग कर रहे थे। शांति मार्च में बड़ी संख्या में पुरूष, महिला व विभिन्न वर्गो के लोग शामिल थे।
शांति मार्च की अध्यक्षता करते हुये कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि हजारों लोगों की आवाजों को कांग्रेस व्यर्थ नहीं जाने देगी।
शांति मार्च में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह, पूर्व विधायक अफसर यू अहमद, रामजियावन, अनूप पाण्डेय, प्रदेश सचिव देवेन्द्र निषाद, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ मो. सईद खां, चन्द्रदेव पाण्डेय, वृजकिशोर सिंह डिम्पल, राना दिनेश प्रताप सिंह, आफताब रहमान, डा. वाहिद सिद्दीकी, मो. युसुफ उर्फ कल्लन, विपिन राय, अजमतुल्लाह, प्रेमशंकर द्विवेदी, अनीश खान, सुरेन्द्र मिश्र, बाबूराम सिंह, डा. दीपेन्द्र सिंह, आदित्य त्रिपाठी, सेराज अहमद इदरीसी, अनिल भारती, शौकत अली उर्फ नन्नू, विश्वनाथ चौधरी, पंकज द्विवेदी, वहीद उर्फ बब्लू, डा. किताबुल्लाह, कौशल त्रिपाठी, रंजना सिंह, मो. नईम, डा. शीला शर्मा, नीलम विश्वकर्मा, सचिन शुक्ल, कम्मो, मो. सिद्दीक, मो. अजीज, अरशद, संदीप श्रीवास्तव, अच्छे भाई, सादाब अफसर, गुड्डू हाजी, आशिफ हबीब, इबरार अहमद, दानिश, राम प्रीत, लाल हुसेन, शेर मोहम्मद, बब्लू त्रिपाठी, सोमनाथ, मो. साहिल, अनवर खां, दुर्गेश त्रिपाठी, हाफिज मोहम्मद युनूस, हलीम बाबा, शकुन्तला देवी, विनोद रानी आहूजा, गायत्री गुप्ता, कंचन विश्वकर्मा के साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
शास्त्री चौक पर राष्ट्रगान के साथ पढी गयी संविधान की प्रस्तावना
0
January 21, 2020
Tags