बस्ती। इण्टरनेट पर समाचारों के प्रकाशन और वक्त के साथ पाठकों की बदलती रूचि को देखते हुये डिजिटल मीडिया की भूमिका बेहद प्रासंगिक हो गयी है। इससे जुड़े संपादकों, पत्रकारों और छायाकारों का एक संगठन वेब मीडिया एसोसियेशन 13 फरवरी 2019 को अस्तित्व में आया था। संगठन को प्रादेशिक स्तर पर खड़ा किया जाना है। संयोजक अशोक श्रीवास्तव ने संगठन के विस्तार के क्रम में तहकीकात समाचार के संपादक सौरभ वीपी वर्मा को बस्ती जनपद का जिलाध्यक्ष मनोनीत " alt="" aria-hidden="true" />किया गया है।
शीघ्र ही जिला व मंडल कार्यकारिणी का विस्तार पर पत्रकार हितों और वेब मीडिया को महत्व प्रदान किये जाने के लिये सरकारी स्तर पर पहल किये जाने की मागों को उचित पटल पर उठाया जायेगा। सौरभ वीपी वर्मा को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर वरिष्ठ पत्रकार जयंत कुमार मिश्रा, दिनेश कुमार पाण्डेय, महेन्द्र तिवारी, अनिल कुमार श्रीवास्तव, एसपी श्रीवास्तव, अनूप मिश्रा, जितेन्द्र कौशल, देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, संजय राय, अरूणेश श्रीवास्तव, राजेश कुमार पाण्डेय, राकेश तिवारी, आशुतोष नरायन मिश्रा, लवकुश यादव, बीपी लहरी, मुन्ना लाल, दिलीप श्रीवास्तव, कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव, राज आर्या, पीसी चौधरी, कृपाशंकर चौधरी, संदीप गोयल, सोहन सिंह, जीतेन्द्र कुमार सहित तमाम पत्रकारों ने सौरभ को बधाई देते हुये उनके नेतृत्व में एसोसियेशन को मजबूत होने की उम्मीद जताया है।
सौरभ वीपी वर्मा को बस्ती जनपद का जिलाध्यक्ष मनोनीत
0
January 22, 2020
Tags