बस्ती । शुक्रवार को सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब द्वारा शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज के निकट स्थित एक मैरेज हाल में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा की मौजूदगी में कोतवाली थाना क्षेत्र के बेलवाडाडी निवासी शिवम को अपहर्ताओं के चंगुल से सकुशल बचा लेने वाले पुलिस कर्मियों की टीम को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त, जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि चित्रांश क्लब का सदैव प्रयास रहा है कि रचनात्मक कार्य करने वालों का उत्साहवर्धन किया जाय। बेलवाडाडी निवासी शिवम के अपहरण की घटना को लेकर परिजन परेशान थे। पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में न लिया होता तो अपहर्ता उसकी हत्या भी कर सकते थे। एक निर्दोष की प्राण रक्षा करके पुलिस ने अपना धर्म निभाया किन्तु समाज का भी अपना धर्म होता है।
एसपी हेमराज मीणा ने क्लब के पहल की सराहना करते हुये कहा कि यह प्रकरण पुलिस के लिये बड़ी चुनौती था जिसे उन्होने निभाने के साथ ही अपहर्ताओं को धर दबोचा, इसमें हमारे दो जवान भी घायल हुये। सम्मान से हमें और बेहतर कार्य करने का साहस मिलता है। अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने क्लब के प्रयास को सराहा।
चित्रांश क्लब की ओर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामपाल यादव, प्रभारी स्वाट टीम निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती सर्वेश राय, सर्विलांस प्रभारी दिनेश कुमार सरोज, उप निरीक्षक कन्हैया पाण्डेय, सर्वेश यादव, अभिषेक सिंह, जर्नादन प्रसाद, सिपाही अवधेश वर्मा, हरेन्द्र यादव, आलोक यादव, अजय गौतम, सदानन्द सिंह, राजनारायण, सुनील कुमार यादव, नीरज कुमार, मनोज राय, मनीन्द्र प्रताप चन्द्र, राकेश पटेल, रमेश गुप्ता, मनोज कुमार, देवेन्द्र निषाद, अभिषेक तिवारी, विजय कुमार दीक्षित, कमलेश यादव, जर्नादन प्रजापति, सन्तोष कुमार यादव को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया गया। अपहरण का शिकार हुये शिवम श्रीवास्तव के परिजनों ने पुलिस टीम को 41 हजार रूपये नकद पुरस्कार दिया। एसपी हेमराज मीणा ने कहा कि इस धन का उपयोग गरीबों को कम्बल बांटने में किया जायेगा।
सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन अविनाश श्रीवास्तव और अध्यक्षता सभासद नवीन श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में चित्रांश क्लब के रत्नाकर श्रीवास्तव आदर्श, दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव, सरोज मिश्र, अंशुल आनन्द, रामानन्द नन्हें, मनोज श्रीवास्तव, राम बाबू, राजेश, रहमान, मुनव्वर, दुर्गेश देव, अरविन्द चौधरी, अश्विनी श्रीवास्तव, सरदार सनम सिंह, सर्वेश श्रीवास्तव, सरदार प्रभुजोत सिंह, प्रकाश मोहन श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, संध्या दीक्षित, रेखा चित्रगुप्त, शशि मिश्रा, मंजीत कौर, सुमन पाण्डेय के साथ ही मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ श्याम बिहारी लाल, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव, शिवांशु श्रीवास्तव, ऋषभ, सीताराम, अभिषेक, राज, रोहित, अशोक श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गो के लोग उपस्थित रहे।