मथुरा। मथुरा में एक सास ने अपने दामाद की हत्या के लिए अपने मित्र को 50 हजार रुपए और एक प्लॉट देने का वादा किया। 50 हजार रुपए एडवांस दे दिए, जिसके बाद सुपारी किलर ने दामाद से दोस्ती कर उसे अपने जाल में फंसाया और एक दिन शराब पिलाकर गला रेत दिया। इसके बाद उसका गुप्तांग भी काट दिया। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी सास और सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना छाता इलाके की शुगर मिल के पीछे 23 दिसंबर को एक अज्ञात शव मिला था। गले पर निशान थे और गुप्तांग कटा हुआ था। पुलिस ने शव की शिनाख्त 6 जनवरी को 25 वर्षीय अमित गौतम पुत्र ओमप्रकाश गौतम निवासी जैत वृंदावन के रूप में हुई थी। अमित थाना हाईवे इलाके के एटीवी फैक्ट्री के पीछे एक कालोनी में अपने परिवार के साथ रहता था। मृतक की पत्नी ने थाना हाईवे इलाके में 23 दिसंबर को मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
थाना छाता पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि अमित के अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे। उसका पत्नी रश्मि से इस बात पर अक्सर झगड़ा होता था। हालांकि, वह पति से दूर भी नहीं जाना चाहती थी। वहीं, रश्मि की मां अंजू अपनी बेटी को अमित से दूर करने के लिए काफी कोशिश कर रही थी। उसने कई बार तलाक का प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद रश्मि की मां अंजू ने अपने एक पुराने मित्र जीतू से संपर्क किया और अपने दामाद की हत्या की सुपारी दे डाली। अंजू ने जीतू से वादा किया कि वह अमित गौतम की हत्या कर दे, जिसके बदले उसे 50 हजार रुपए और एक प्लॉट मिलेगा। सुपारी किलर जीतू को 50 हजार रुपए एडवांस के तौर पर भी दे दिए।
इसके बाद जीतू ने अमित के साथ दोस्ती की और फिर अमित को अपने मालिक के यहां ड्राइवर की नौकरी दिला दी। अमित को जीतू पर पूरा विश्वास हो गया था। अमित जीतू को अपनी महिला मित्रों के पास भी ले जाने लगा। 22 दिसंबर को जीतू ने पहले अमित गौतम को शराब पिलाई और अपने मालिक के कृष्णा नगर इलाके में स्थित मैरिज होम मुकुंद रिसोर्ट ले गया। यहां जीतू ने अमित का पहले गला काट और फिर गुप्तांग भी काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद जीतू ने सेंट्रो कार से अमित गौतम के शव को थाना छाता इलाके की शुगर मिल के पीछे फेंक दिया और खून से रंगे कपड़ों को जलाकर वहां से फरार हो गया।