बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को शिक्षक संगठनों की सामूहिक बैठक जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में प्रेस क्लब में सम्पन्न हुई। बैठक में 12 सूत्रीय मांगो को लेकर आगामी 21 जनवरी को सामूहिक अवकाश लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर आयोजित धरने की रूप रेखा पर विचार किया गया। इसी क्रम में जनपद कार्यकारिणी का विस्तार कर 15 कार्य समिति सदस्य नामित किये गये।
माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष शिवपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षक और शैक्षणिक समस्याओं के प्रति गंभीर नही है। आन्दोलन के पांचवे चरण में 21 जनवरी को प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जनपद के परिषदीय, माध्यमिक, सीनियर बेसिक, उर्दू, संस्कृत शिक्षक अवकाश लेकर हक के लिये संघर्ष में शामिल होंगे। सीनियर बेसिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह ने हड़ताल को समर्थन देते हुये कहा कि पुरानी पेंशन नीति बहाली समेत शिक्षा से जुड़े समस्याओं का जब तक समाधान नहीं हो जाता आन्दोलनों का क्रम जारी रहेगा।
महासंघ मंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि आगामी 21 जनवरी के धरना प्रदर्शन के लिये शिक्षकों के बीच सघन सम्पर्क के साथ ही हस्ताक्षर अभियान चल रहा है। कहा कि यदि शिक्षक समय से न चेते तो एक-एक कर उनके अधिकार छीन लिये जायेंगे। हमें शिक्षा और शिक्षकों की रक्षा के लिये पहल तेज करना होगा।
बैठक के दूसरे चरण में जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का विस्तार करते हुये विजय कुमार राव, प्रमोद कुमार वर्मा, दौलतराम चौधरी, शेषनाथ यादव, रजनीश यादव, अमित कुमार सिंह, रमाशंकर लाल, प्रशान्त बरगाह, सुनील बौद्ध, गौरव तोमर, रमाकान्त चौधरी, जयकेश चौरसिया, अशोक कुमार पाण्डेय, हृदय विकास पाण्डेय को जिला कार्यकारिणी में कार्य समिति सदस्य नामित किया।
बैठक में सुधीर तिवारी, दुर्गेश यादव, अनिल पाठक, शिवप्रकाश सिंह, उमाकान्त, अविनाश दूबे, प्रवीन श्रीवास्तव, उमाशंकर, मो. असलम, सुरेश गौड़, अखिलेश पाण्डेय, शिव पूजन आर्य, फौजदार यादव, पवन शुक्ल, देवेन्द्र सिंह, मोहम्मद मुस्तकीम, रूकुनुद्दीन, विकास यादव, सन्तोष मिश्र, राजेश गिरी, हरिओम यादव, सन्तोष पाण्डेय, अश्विनी सिंह आदि शामिल रहे।