बस्ती । वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता शक्तिदेव पाठक को उनके तृतीय पुण्य तिथि पर याद किया गया। ओरीजोत में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय मंत्री एवं शक्तिदेव पाठक के पुत्र अनिल कुमार पाठक द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अनेक लोगों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुये उन्हें नमन् किया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, मंत्री बालकृष्ण ओझा, कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, अविनाश दूबे, जितेन्द्र श्रीवास्तव, मनोज उपाध्याय, सुशील पाण्डेय, प्रमोद ओझा, विनय पाण्डेय, अरविन्द पाठक आदि ने कहा कि शक्तिदेव पाठक दृढ इच्छा शक्ति के धनी थे। उन्होने अधिवक्ता के रूप में अनेक लोगों को न्याय दिलाने में योगदान दिया।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से अशोक पाण्डेय, सत्यम पाल, सुनील पाठक, सत्यार्थ प्रकाश श्रीवास्तव, हृदय विकास पाण्डेय, सुरेश गौड़, उमाकान्त शुक्ल, सतीश यादव, मक्खन लाल, मो. असलम, शैलेष तिवारी, विनोद पाठक, चन्द्र प्रताप पाल, राजकेश चौहान, धर्मराज, अखिलेश पाण्डेय, आलोक वर्मा, उमाशंकर पाण्डेय, रजनीश यादव, सन्तोष पाण्डेय, प्रमोद वर्मा, प्रवीण श्रीवास्तव, दिनेश सिंह आदि शामिल रहे।
पुण्य तिथि पर याद किये गये वरिष्ठ अधिवक्ता शक्तिदेव पाठक
0
January 27, 2020
Tags