बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में सोमवार की शाम को शिक्षकों ने प्रेरणा एप लागू किये जाने के विरोध में शास्त्री चौक से मशाल जुलूस निकाला और जिलाधिकारी कार्यालय पर सभा कर सरकार से मांग किया कि इसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाय।
सभा को सम्बोधित करते हुये उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि सरकार परिषदीय विद्यालयों को संसाधन देने की जगह उन पर प्रेरणा एप थोप रही है। यह शिक्षकों के मौलिक अधिकारों और निजता का उल्लंघन है। सरकार के पास डाटा सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है और कोई भी इसका दुरूपयोग कर सकता है।
सभा को संघ के जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शैल शुक्ल, विजय प्रकाश चौधरी, अभय सिंह यादव, ज्ञान उपाध्याय, बब्बन पाण्डेय, राम भारत वर्मा, देवेन्द्र वर्मा, उमा शंकर मणि, दिनेश वर्मा, संतोष शुक्ल आदि ने सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रेरणा एप पूरी तरह से शिक्षक विरोधी है और सरकार शिक्षकों पर अविश्वास कर रही है। इसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाय। मशाल जुलूस के दौरान शिक्षक सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे।
मशाल जुलूस और सभा में कुसुमलता श्रीवास्तव, इन्द्रसेन मिश्र, शालिनी, चन्द्रभान चौरसिया, वन्दना मिश्रा, शैल उपाध्याय, जया यादव, ज्योति श्रीवास्तव, शिव कुमारी मिश्र, सरिता पाण्डेय, अनिता चन्द्रा, वन्दना गोस्वामी, नीरज, रावेन्द्र राय, फैजान अहमद, शिव कुमार द्विवेदी, संदीप यादव, अखिलेश मिश्रा, विमल वर्मा, अखिलेश श्रीवास्तव, अमित राय, सुभाष विश्वकर्मा, डा0योगेश सिंह, ओम प्रकाश रिंकू, आनन्द दूबे, सूर्य प्रकाश शुक्ल, चन्द्र शेखर पाण्डेय, सौरभ पद्माकर, रमेश चौधरी, भस्कर दूबे, रमेश विश्वकर्मा, मनीष मिश्रा, मनोज सोलंकी, सत्येन्द्र सिंह, तरूण कुमार, मानिकराम यादव, विश्वनाथ चौधरी, सुरेन्द्र यादव, कन्हैया भारती, विजय वर्मा, अतुल पाण्डेय, प्रभाकर शुक्ल, मारूफ खान, अरूण शुक्ल, उदय प्रताप यादव, रवि प्रताप सिंह, रामायण शुक्ल, मंजेश राजभर, गिरजेश चौधरी के साथ ही संघ के अनेक पदाधिकारी, शिक्षक शामिल रहे।