बस्ती। ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराने तथा समाज के अन्तिम एवं पिछड़े वर्ग को स्वास्थ्य लाभ दिलाने के उद्देश्य से महानगर को छोड़कर अति पिछड़े जगह पर चिकित्सालय की स्थापना कर वरिष्ठ शल्य
चिकित्सक डा0 इम्तियाज अहमद तथा डा0 निदा फातिमा ने सराहनीय कदम उठाया है।
उक्त चिकित्सालय का उद्घाटन डुमरियागंज विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया था। बताते चले कि डा0इम्तियाज अहमद ने नेशनल हॉस्पिटल एण्ड मैटरनिटी
सेन्टर नामक चिकित्सालय की स्थापना इटवा रोड डुमरियागंज में गत 29 दिसम्बर 2019 को कर क्षेत्र की ग्रामीण जनता को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए एक कदम उठाया है, जिससे उन्हें महानगरो का चक्कर न लगाना पड़ेगा।
डॉ0 इम्तियाज केजीएमसी लखनऊ, जेएनएमसी अलीगढ़ और पीजीआई सैफ़ई में अस्सिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है। इस सराहनीय कार्य में डा0इम्तियाज अहमद की पत्नी डा0 निदा फातिमा भी अपना बहुमूल्य योगदान दे रही है। डा0निदा फातिमा एमबीबीएस, एमडी, जेएनएमसी और गोल्ड मेडलिस्ट भी है।
डा0 इम्तियाज अहमद ने संवाददाता से एक मुलाकात में बताया कि चूंकि मैं भी इसी पिछड़े क्षेत्र से अपनी प्रारम्भिक शिक्षा दीक्षा पूरी किया हूं। इस पिछड़े क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव प्रायः महसूस करता
था, इसीलिए डाक्टरी की पढ़ाई कर क्षेत्र के लोगो की सेवा करने का विचार बचपन से ही मेरे मन में था, चिकित्सालय की स्थापना का उद्देश्य ही समाज के पिछड़े एवं निम्न तबके की सेवा है। डा0 इम्तियाज ने बताया कि चिकित्सालय में हर स्तर की चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध है। आर्थिक रूप से
कमजोर मरीजो के लिए प्रत्येक शुक्रवार को निःशुल्क ओपीडी की व्यवस्था कराई गयी है। डा0 इम्तियाज ने बताया कि चिकित्सालय में नार्मल/सीजेरियन डिलीवरी, ल्यूकोरिया, बांझपन का इलाज, बच्चेदानी, स्तन एवं पेट की गांठ का आपरेशन, दूरबीन (लैप्रोस्कोपी/लेजर) एवं ओपेन सर्जरी, पित्त की पथरी, एपेन्डिक्स, हार्निया, इत्यादि के आपरेशन की सुविधा सहित डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, पीलिया, मियादी बुखार, फेफड़े में पानी भरना, सांस का फूलना, पेट रोग सम्बन्धी इलाज, क्रोनिक पेन सहित अन्य इमरजेन्सी सुविधाओ की व्यवस्था उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त खून चढ़ाने की सुविधा एवं टीकाकरण की भी व्यवस्था उपलब्ध है। उद्घाटन के दौरान विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र
प्रताप सिंह ने भी चिकित्सालय स्थापना की प्रसंशा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से इन पिछड़े क्षेत्र में चिकित्सालय की स्थापना करना पुनीत कार्य है। इस चिकित्सालय की स्थापना से लोगो को उपचार हेतु शहरो का चक्कर नही लगाना पड़ेगा जिससे उनके धन एवं समय दोनो की बचत होगी। डा0 इम्तियाज अहमद ने बताया कि चिकित्सालय की स्थापना का उद्देश्य क्षेत्र के लोगो को स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराना है। भविष्य में चिकित्सालय में और विस्तृत चिकित्सा व्यवस्था एवं पद्धतियों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जायेगी। यह चिकित्सालय निश्चित रूप से चिकित्सा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।