चित्रकूट । बरूवा बांध में सपा नेता भरत दिवाकर की पत्नी मीनू की लाश मिली ।एसडीआरएफ जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बोरे में भारी भरकम पत्थरो से बंधी लाश को निकाला।अब भरत दिवाकर के लाश की तलाश में जुटी टीम।पत्नी की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने गये पति भरत दिवाकर भी बीच बांध में नाव ले जाकर लाश फेकते समय नाव पलटने से हत्यारा पति की भी नदी में डूबने से मौत हो गई । मल्लाह रामसेवक निषाद के खुलासे के बाद हरकत में आई पुलिस ने शुरू की थी बंधे में लाशों की तलाश।प्रयागराज से बुलाई गई थी एसडीआरएफ यूपी की टीम।अपर एसपी बलवन्त चौधरी और सीओ सिटी रजनीश यादव भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।