बस्ती । समाजवादी पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जन समस्याओं के सवाल को लेकर जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष 5 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा।
मुख्यमंत्री को भेजे 5 सूत्रीय ज्ञापन में बस्ती जनपद की सभी गाडियों का तीनों टोल प्लाजा पर टोल टैक्स माफ किये जाने, आवारा पशुओं को गौशाला में भेजने और उनके द्वारा बर्बाद किये गये फसलों का किसानों को मुआवजा दिये जाने, बिजली विभाग द्वारा शहर व गांवों में काटे जा रहे बिजली का पूरा पत्रक दिये जाने, बस्ती जनपद के बंद वाल्टरगंज, बस्ती चीनी मिल सहित सभी मिलों से गन्ना किसानों का व्याज समेत भुगतान किये जाने, बस्ती महोत्सव के नाम पर की जा रही अवैध वसूली को रोके जाने आदि की मांग शामिल हैं।
ज्ञापन सौंपते हुये सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का करोडो रूपया बाकी है, उनकी बिजली काटी जा रही है, छोटे-छोटे बकायों के कारण उन्हें तहसील के लाकपों में बंद किया जा रहा है किन्तु गन्ना मूल्य भुगतान के सवाल पर सरकार और अधिकारी चुप्पी साधे हुये हैं। आम आदमी परेशान है और महोत्सव के नाम पर धन उगाही की जा रही है। समाजवादी पार्टी किसानों, नौजवानों, गरीबों के सवाल पर अपना आन्दोलन जारी रखेगी।
जनहित के सवालों पर ज्ञापन सौंपते समय पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, चन्द्रभूषण मिश्र, राजाराम यादव, सिद्धेश कुमार सिन्हा, राम प्रकाश चौधरी, रन बहादुर यादव, हृदयराम यादव, समीर चौधरी, अरविन्द सोनकर, अब्दुल मोईन, मो. जावेद, गंगा यादव, रजनीश यादव, गोपाल चौधरी, जिब्बू खान, गिरीश चन्द्र, अम्बिका यादव, मो. स्वालेह, मो. साहिर, रवि सोनी, मो. इद्रीस, राम सिंह यादव, कपिलदेव चौधरी, महंथ यादव, मतीउर रहमान, लालचंद यादव, रमेश कुमार, सांवरजीत, राजेश यादव, रिन्टू यादव, मुकेश यादव, सुहेल अहमद, मनोज यादव, इन्द्रजीत यादव, तूफानी यादव के साथ ही बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल रहे।
न्ना मूल्य भुगतान सहित जमीनी सवालों को लेकर सपा ने मुख्यमंत्री को भेजा 5 सूत्रीय ज्ञापन
0
January 29, 2020
Tags