बस्ती । ‘मैं आ रहा हूं महोत्सव में, आप सब भी आइये’ संदेश के साथ रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव के संयोजन में महोत्सव में लोगों की भागीदारी बढाने के उद्देश्य से सेल्फी, फोटो जोन का शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कलेक्टेªट परिसर में सेल्फी, फोटो जोन की शुरूआत करते हुये कहा कि महोत्सव का उद्देश्य जन भागीदारी सुनिश्चित करना है। इसमें रोटरी सहित सामाजिक संगठनों की साझेदारी आवश्यक है। अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र ने अभियान को सराहा।
मिडटाउन अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि क्लब की ओर से बस्ती महोत्सव तक सेल्फी, फोटो जोन शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर चलाया जायेगा। महोत्सव में क्लब सक्रिय भूमिका निभायेगा।
इस अवसर पर मयंक श्रीवास्तव, रोटरी सचिव ई. देवेन्द्र श्रीवास्तव, आनन्द गोयल, कुलदीप सिंह, आशीष श्रीवास्तव के साथ ही आकांक्षा क्लब की शुभ्रा सिंह एवं बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्रायें शामिल रही।