बस्ती। 5 वर्षीय वर्षीय बच्ची की जान बचाने के लिए समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह द्वारा चैरिटी शो का आयोजन किया जा रहा है, इस चैरिटी शो के जरिए मिलने वाले पैसे से 5 वर्षीय मासूम का इलाज कराया जाएगा । बताते चलें कि 5 वर्षीय माही जिसके दिल में छेद है, डॉक्टरों ने उसे ऑपरेशन की सलाह दी है, माही के परिजन ऑपरेशन का खर्च उठाने में सक्षम नहीं है, अतः राना दिनेश प्रताप सिंह द्वारा बच्ची के ऑपरेशन के लिए समाज के प्रबुद्ध वर्ग से सहयोग की अपील की जा रही है। इसी के उद्देश्य से 13 जनवरी को बस्ती जिले के विवाह मंडप में एक चैरिटी शो का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में केसरिया दूध बेचकर लोगों से धन एकत्रित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि बस्ती हेल्थ क्लब संस्था के बैनर तले होने वाले इस चैरिटी शो मे जनपद के स्कूली विद्यार्थियों का नृत्य और गायन का खिताबी महामुकाबला होगा। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के अलावा टीवी और फिल्म जगत की कई हस्तियों के साथ-साथ के कई मॉडल के भी आने की संभावना है। इस कार्यक्रम से जो भी पैसा मिलेगा उससे बीमार माही का इलाज कराया जायेगा। मालूम हो कि इससे पहले भी राना दिनेश प्रताप सिंह इस तरह के चैरिटी शो कर गंभीर बीमारियों से ग्रस्त गरीब परिवारों के इलाज में आर्थिक सहायता कर चुके हैं।