लखनऊ/बस्ती बहुचर्चित छात्र नेता कबीर तिवारी हत्याकांड को लेकर कबीर की बहन अखिलेश यादव से मिलकर सौंपा ज्ञापन और न्याय दिलाने की माँग,कहा बीजेपी और उसके नेता हम लोगों को बरगला रहे हैं..
हत्याकांड पर पीड़ित बहन रंजना ने कहा कि साजिश कर्ता को पुलिस और शासन आज तक गिरफ्तार नही कर पाई है| कबीर तिवारी की बहन आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर उन्हे ज्ञापन सौंपा और न्याय दिलाने की माँग की है|
पीड़ित बहन ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता पर आरोप लगाया है, हम लोगों को बरगला रहे हैं| गौरतलब है कि 9 अक्टूबर 2019 बुधवार को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कबीर तिवारी को दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी| हत्या के विरोध में कबीर के समर्थक उग्र हो गए और शहर में कई जगह जमकर तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी| इस मामले में पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इसके अलावा पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 8 नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है|