बस्ती।(दीपक कौल) बस्ती शहर के पचपेडिया -हरदिया मार्ग की लगभग 3 किलोमीटर सड़क सालो से टूटते -टूटते अब जानलेवा गढ्ढो मे तब्दील हो चुकी है |
यहँ| यह बताना जरूरी है कि प्रदेश सरकार ने 2017 मे शपथ ग्रहण के तुरन्त बाद मे ही मुख्यमंत्री ने 6 माह के भीतर प्रदेश की सड़को को गढ्ढो से मुक्त करने का वायदा किया था | अफसोस कि लगभग तीन वर्ष ब्यतीत करने जा रही सरकार अपने वायदो पर खरी नही उतरी है,जिससे गढ्ढोयुक्त सड़को से रोज ,विलम्ब व छोटी-बड़ी दुर्घटनाओ से दो-चार होती जनता का सब्र टूट चुका है | परिणाम ,आन्दोलन ,सड़क जाम ,घेराव आदि के रूप मे जनता का गुस्सा कब फूट जाये ,कहा नहीजा सकता |
जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियो को अविलम्ब इस बद्तर होते मार्ग का निर्माण नये सिरे से कराने की पहल करनी चाहिये जिससे ,प्रतिदिन सैकडो स्कूली बच्चो समेत अनगिनत राहगीरो के साथ कभी कोई भयानक हादसा न हो सके |