बस्ती। बीती रात भानपुर तहसील अन्तर्गत टिनिच कस्बेमे आमा चौराहे पर श्याम बिहारी यादव के घर के उत्तर स्थित गहरे गढ्ढे मे बस्ती की तरफ जा रही एक कार कोहरे के कारण , उसमे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी| खास बात यह रही कि इसमे कार यात्रियो को कोई चोट नही आयी | अलबत्ता कार का अगला हिस्सा जरूर थोड़| छतिग्रस्त हुआ था
स्थानीय निवासी गुड्ड गुप्ता ने बताया कि रात्रि लगभग 11 बजे यह घटना हुई थी | हम लोग सो रहे थे जब दो आदमी हमारे घर पर कार को गहरे गढ्ढे से बाहर निकलवाने की सिफारिश ,हमे जगाने के बाद किये | हमारे परिवार द्वाराअसमर्थता जाहिर करने पर वह चले गये |सुबह देखने वालो की भीड़ जमा हो गयी थी | दोपहर तक कार मालिक ने कार को गढ्ढे से बाहर निकलवाकर चला गया पर पूछननेपर नाम नही बताया |कार का नं था UP32 DW 6699.
बताते चले कि यहॅ| पर ऐसे हादसे आये दिन होते रहते है,चाहे कोहरा का मौसम बहाना बने या वाहन की तेज गति |
बस्ती मुख्यालय को जोड़ने वाली यह सड़क बभनान -वाल्टरगंज सड़क के नाम से जानी जाती है | वाहनो के साथ दुर्घटना होने का मुख्य कारण हादसायी गढ्ढे से लगभग 30-40 मीटर पश्चिम की सड़क जो पूरब की ओर बढ़ते हुए एकाएक 40डिग्री उत्तर पूर्व का मोड़ बनाती है ,और बड़ी बात यह कि उक्त चौराहे के किसी भी दिशा मे कोई मोड़ या सावधानी का कोई संकेत बोर्ड जिम्मेदारो द्वारा नही लगवाया गया है |
स्थानीय निवासी प्रभात गुप्ता, रामजियावन गुप्ता, अलाउद्दीन , राजन अग्रहरि,संजय शर्मा ,राजकुमार सोनकर सहित दर्जनो लोगो ने प्रशासन से ठोस कार्यवाही करने की बात कही है|