बस्ती । शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधान परिषद सदस्य सन्तोष यादव ‘सनी’ पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय, लक्ष्मीकान्त उर्फ पप्पू निषाद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर जिला कारागार बस्ती में निरूद्ध पूर्व मंत्री रामकरन आर्य से भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लिया।
कारगार से लौटने के बाद पार्टी नेताओं ने पूर्व मंत्री रामकरन आर्य के आवास पर पार्टी नेताओं से वार्ता के बाद पत्रकारों से बातचीत किया। सन्तोष यादव ‘सनी’ कहा कि रामकरन आर्य का स्वास्थ्य ठीक नही है, उनकी किडनी खराब होती जा रही है, आंख में संक्रमण है, गंभीर शुगर के मरीज हैं किन्तु जिला कारागार की ओर से उनके स्वास्थ्य पर समुचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कहा कि गरीबांे, दलितों के नेता और तीन बार विधायक रह चुके रामकरन आर्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिले इस दिशा में राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया जायेगा। नेताओं ने रामकरन आर्य की पत्नी मालती देवी, पुत्र विजय विक्रम आर्य से मिलकर उन्हें ढांढस बधाया और पार्टी स्तर पर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधान परिषद सदस्य सन्तोष यादव ‘सनी’ पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय, लक्ष्मीकान्त उर्फ पप्पू निषाद ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल है। किसान, नौजवान परेशान हैं, यह सरकार हिन्दू-मुसलमानों को आपस में लडाकर घृणा, नफरत पैदा कर रही है। कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा जैसे साम्प्रदायिक दल को करारा जबाब देगी। कहा कि नागरिगता संशोधन विधेयक लाने की सरकार की मंशा गलत है, उसकी नीयत में खोट है।
सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री रामकरन आर्य के परिजनों के साथ पूरी पार्टी खड़ी है। विजय विक्रम आर्य ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रेस वार्ता एवं पार्टी नेताओं के साथ बैठक में मुख्य रूप से रामललित चौधरी, चन्द्रभूषण मिश्र, राजकपूर यादव, राजाराम यादव, राम प्रकाश चौधरी, गजानन पाल, घनश्याम यादव, मो. हाशिम, फूलचन्द्र श्रीवास्तव, अमर अग्रहरि, अरविन्द सोनकर, जावेद पिण्डारी, कक्कू शुक्ल, पिन्टू शुक्ल, संतराम आर्य, रामशव्द यादव, जितेन्द्र यादव, चन्द्रिका यादव, हाफिज इलियास, राजेन्द्र चौधरी, मनोज उपाध्याय, अब्दुल मोईन, राजेन्द्र चौरसिया, राम कृपाल यादव, धर्मराज यादव, अखण्ड प्रताप सिंह, जामवन्त यादव, देवनाथ, राजेन्द्र यादव, राहुल यादव, इन्द्रावती शुक्ल, निजामुद्दीन, आर.डी. गोस्वामी, मोनू यदुवंश, जावेद, शिव्लू पाण्डेय, रामसनेही यादव, इरफान अंसारी, इन्द्रसेन यादव, रजवन्त यादव, राघवराम यादव, रविन्द्र सिंह, गोरखनाथ यादव के साथ ही पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता शामिल रहे।
जेल में निरूद्ध पूर्व मंत्री रामकरन आर्य से जेल में मिला सपा नेताओं का प्रतिनिधि मण्डल
0
January 10, 2020
Tags