लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती के 64वें जन्मदिन के अवसर बहुजन समाज पार्टी के द्वारा मायावती का जन्मदिन मनाया जायेगा ।15 जनवरी को लखनऊ पार्टी कार्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई। इस बार मायावती के जन्मदिन को बसपा जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनायेगी। आपको बताते चलें कि इस अवसर पर बीएसपी की ब्लू बुक" मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट भाग -15 का विमोचन भी किया जाएगा उक्त जानकारी पार्टी कार्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दिया गया।