आगरा। ताजनगरी आगरा में पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाले सुरेंद्र उर्फ भीमा को गिरफ्तार किया है। भीमा के मोबाइल में तीन हजार से ज्यादा लड़कियों के नंबर मिले हैं, इनमें घरेलू महिलाएं, कॉलेज छात्राएं और रशियन लड़कियां भी शामिल हैं। पुलिस ने भीमा से पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।
भीमा ने बताया कि वह ऑन डिमांड लड़कियों की सप्लाई करता था। दिल्ली से भी हाईप्रोफाइल युवतियां बुलाई जाती थीं। इन युवतियों के लिए फाइव स्टार होटलों में कमरे बुक कराए जाते हैं। किसी को शक नहीं हो इसलिए लड़कियों के नाम से ही होटल में बुकिंग की जाती थी। ग्राहकों की बुकिंग भी उनके नाम से उसी होटल में होती है। लड़कियां रात के समय ग्राहकों के कमरे में पहुंच जाती हैं और सुबह होने से पहले अपने कमरे में लौट आती हैं।
इंस्पेक्टर ताजगंज अनुज कुमार ने बताया कि भीमा एक होटल में बार टेंडर था। इस दौरान कई ग्राहक उससे युवतियों की डिमांड करते थे। होटल के कुछ कर्मचारी ग्राहकों की डिमांड पर लड़कियां उपलब्ध भी कराते थे। भीमा ने भी होटल के उन कर्मचारियों से संबंध बनाए और उस महिला तक पहुंच गया, जो कई सालों से देह व्यापार के धंधे में लिप्त है। इसके बाद भीमा ने उस महिला के साथ धंधा शुरू कर दिया। भीमा ने दिल्ली के एजेंट से संपर्क किया फिर एस्कॉट सर्विस के लिए अपना नंबर इंटरनेट पर अपलोड करा दिया।
24 होटलों के लिए नाम, जिनमें भेज चुका है लड़कियां
भीमा ने बताया कि उसके पास फोन आने लगे और वह ऑन डिमांड लड़कियों की सप्लाई करने लगा। धीरे-धीरे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरू के एजेंट भी उसके संपर्क में आ गए। पूछताछ में आरोपी भीमा ने 24 होटलों के नाम लिए हैं, जिनमें वह सेक्स के लिए युवतियों को भेज चुका है।
नए साल पर कई फाइव स्टार होटलों में की सप्लाई
नए साल पर कई फाइव स्टार होटलों में की सप्लाई
भीमा ने बताया कि नए साल के मौके पर कई युवतियों को होटलों में भेजा गया था। इनमें बजट क्लास होटल से लेकर फाइल स्टार होटल तक शामिल हैं। बता दें, भीमा के मोबाइल से करीब 100 ऐसे नंबर मिले हैं, जिनमें कई बड़े रसूखदार भी शामिल है। पुलिस इन नंबरों के बारे में पड़ताल कर रही है। पुलिस होटलों से भी भीमा के संपर्क की जानकारी लेगी।